पटनाः जब से देश में लॉक डाउन हुआ है, उसके बाद पहली बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को ओपन कैबिनेट की बैठक करेंगे. इस बैठक के दौरान सभी मंत्री मौजूद रहेंगे. यह बैठक शाम 7 बजे होगी. जिसमें पार्टी के तमाम मंत्री मौजूद रहेंगे.
वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए करते हैं बैठक
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार लॉकडाउन के बाद से लगातार अपने अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. साथ ही पीएम से लेकर मुखिया के साथ उन्होंने वीसी के जरिए अपनी बात रखी है.
विधानसभा चुनाव की तैयारी में भी जुटे
विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार की प्रमुख सत्ताधारी दल ने तैयारी तेज कर दी है.सीएम नीतीश लॉक डाउन के दौरान सोमवार को विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से संवाद किया और उनसे फीडबैक ली.
बैठक में कई मंत्री रहेंगे मौजूद
मुख्यमंत्री का चुनावी अभियान चार दिनों तक और चलेगा. 4 दिनों में 25 जिलों के पार्टी नेताओं से संपर्क साधेंगे. 9 जून को मुख्यमंत्री चार महत्वपूर्ण जिलों के पार्टी नेताओं से संवाद करेंगे.