पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लखीसराय में सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. हलसी गांव में हुई 8 लोगों की मौत पर अफसोस जताते हुए उन्होंने मृतकों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने की बात कही है.
प्रेस विज्ञप्ति के जरिए जाहिर की संवेदना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए लखीसराय के हलसी प्रखंड में हुई घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने इस भीषण सड़क हादसे पर तत्काल कार्रवाई की बात भी कही. अपने शोक संदेश में उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों के दुख को सरकार समझती है और उनके साथ है. मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये देने का ऐलान भी किया.
-
लखीसराय: शहर में सघन वाहन चेकिंग अभियान, ट्रैफिक नियमों के पालन का निर्देश
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) July 11, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/ceusoRYvyR#FollowTrafficRules #Lakhisarai #Bihar
">लखीसराय: शहर में सघन वाहन चेकिंग अभियान, ट्रैफिक नियमों के पालन का निर्देश
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) July 11, 2019
https://t.co/ceusoRYvyR#FollowTrafficRules #Lakhisarai #Biharलखीसराय: शहर में सघन वाहन चेकिंग अभियान, ट्रैफिक नियमों के पालन का निर्देश
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) July 11, 2019
https://t.co/ceusoRYvyR#FollowTrafficRules #Lakhisarai #Bihar
ऐसे हुआ था हादसा
मालूम हो कि लखीसराय हलसी थाना क्षेत्र के हलसी गांव में एक ट्रक ने घर में बैठे दर्जनों लोगों को रौंद दिया था. जिससे 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 5 व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए. टक्कर लगने से बिजली के तीन खंभे भी धराशाई हो गए थे. सभी लोग गांव के एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे.