ETV Bharat / state

Bindeshwar Pathak : 'स्वच्छता-सामाजिक योगदान को नहीं भुलाया जा सकता'.. लालू-नीतीश ने जताया निधन पर शोक

सुलभ शौचालय कॉन्सेप्ट लेकर आने वाले डॉक्टर बिन्देश्वर पाठक का निधन हो गया. उनके निधन पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार और लालू यादव ने भी शोक संवेदना जाहिर की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 15, 2023, 10:24 PM IST

पटना : सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिन्देश्वर पाठक के निधन पर सीएम नीतीश कुमार ने शोक संवेदना जाहिर की वहीं लालू यादव ने भी गहरा दुख प्रकट किया. नीतीश कुमार ने अपने शोक संदेश में कहा है कि बिंदेश्वर पाठक जी का स्वच्छता एवं सामाजिक कार्य के प्रति अहम योगदान था, जिसे भुलाया नहीं जा सकता. उन्हें पद्म भूषण सहित कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था.

ये भी पढ़ें- Bindeshwar Pathak : पटना में 'सुलभ शौचालय' बनाकर विश्व में बनाई पहचान, जानें कौन थे बिन्देश्वर पाठक ?

''बिंदेश्वर पाठक जी के निधन के समाचार से उन्हें गहरा दुख हुआ है. दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

आरजेडी ने भी जारी किया शोक संदेश : राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव एवं राज्यसभा सांसद डॉक्टर मीसा भारती ने डॉक्टर बिंदेश्वर पाठक के निधन पर अपने शोक जाहिर किया है. संदेश में कहा है कि इन्होंने शोषितों, वंचितों को सशक्त बनाने के साथ-साथ सामाजिक क्रांति के लिये लगातार काम किया. ईश्वर दुख की घड़ी में परिवार को सहन करने की शक्ति दे.

हार्ट अटैक से बिन्देश्वर पाठक का निधन : बता दें कि बिन्देश्वर पाठक का दिल्ली में हार्ट अटैक से निधन हो गया. वो अपने आवास पर झंडोत्तोलन करके लौटे थे तब उनको अटैक आ गया. तत्काल उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी. डॉक्टरों ने उन्हें डेड घोषित कर दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके किए गए कामों को याद कर शोक संवेदना जाहिर की.

पटना : सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिन्देश्वर पाठक के निधन पर सीएम नीतीश कुमार ने शोक संवेदना जाहिर की वहीं लालू यादव ने भी गहरा दुख प्रकट किया. नीतीश कुमार ने अपने शोक संदेश में कहा है कि बिंदेश्वर पाठक जी का स्वच्छता एवं सामाजिक कार्य के प्रति अहम योगदान था, जिसे भुलाया नहीं जा सकता. उन्हें पद्म भूषण सहित कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था.

ये भी पढ़ें- Bindeshwar Pathak : पटना में 'सुलभ शौचालय' बनाकर विश्व में बनाई पहचान, जानें कौन थे बिन्देश्वर पाठक ?

''बिंदेश्वर पाठक जी के निधन के समाचार से उन्हें गहरा दुख हुआ है. दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

आरजेडी ने भी जारी किया शोक संदेश : राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव एवं राज्यसभा सांसद डॉक्टर मीसा भारती ने डॉक्टर बिंदेश्वर पाठक के निधन पर अपने शोक जाहिर किया है. संदेश में कहा है कि इन्होंने शोषितों, वंचितों को सशक्त बनाने के साथ-साथ सामाजिक क्रांति के लिये लगातार काम किया. ईश्वर दुख की घड़ी में परिवार को सहन करने की शक्ति दे.

हार्ट अटैक से बिन्देश्वर पाठक का निधन : बता दें कि बिन्देश्वर पाठक का दिल्ली में हार्ट अटैक से निधन हो गया. वो अपने आवास पर झंडोत्तोलन करके लौटे थे तब उनको अटैक आ गया. तत्काल उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी. डॉक्टरों ने उन्हें डेड घोषित कर दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके किए गए कामों को याद कर शोक संवेदना जाहिर की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.