ETV Bharat / state

CM Nitish Kumar आज करेंगे हवाई सर्वे, सूखाग्रस्त क्षेत्रों का लेंगे जायजा - etv bharat news

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज 11 बजे हवाई सर्वे कर सूखा प्रभावित जिलों का जायजा लेंगे. इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को नवनिर्मित सिविल विमानन निदेशालय भवन के उद्घाटन के मौके पर मीडिया को दी थी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
author img

By

Published : Aug 19, 2023, 10:47 AM IST

पटनाः बिहार में इस साल मानसून शुरू से कमजोर रहा है, अब तक 30% से भी कम बारिश हुई है. जिसकी वजह से कई इलाके सूखे की चपेट में हैं. बारिश कम होने से रोपनी पर भी असर पड़ा है. ऐसे 90% रोपनी होने का दावा किया जा रहा है, लेकिन मगध के क्षेत्र में कई इलाकों में सूखे के कारण रोपनी कम हुई है. इसे देखते हुए सीएम नीतीश कुमार आज आला अधिकारियों के साथ 80% से कम रोपनी वाले क्षेत्रों का हवाई सर्वे के जरिए जायजा लेंगे.

ये भी पढ़ेंः Bihar Drought : किसानों की उम्मीदों का कृषि मंत्री ने उड़ाया मजाक, बोले - बारिश के लिए BJP नहीं कर रही पूजा-पाठ

सरकार की तरफ से तैयार की जाएगी रणनीतिः सर्वे के बाद उस क्षेत्र के लिए अलग से रणनीति सरकार की तरफ से तैयार की जाएगी. जहां रोपनी हो गई है, वहां भी अब धान को पानी की जरूरत पड़ेगी. ऐसे सरकार की ओर से पहले ही कई घोषणा की गई है जिसमें 12 घंटा तक किसानों को बिजली उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है, जिससे किसान सिंचाई का कार्य कर सकें डीजल अनुदान अधिक से अधिक किसानों को देने का निर्देश भी मुख्यमंत्री के स्तर पर किया गया है.

सूखे को लेकर हुई थी उच्च स्तरीय समीक्षा बैठकः आपको बता दें कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने सूखे को लेकर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक भी की थी और सभी जिले के डीएम को विशेष निर्देश भी दिया गया था. मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के स्तर पर भी लगातार समीक्षा हो रही है और आज मुख्यमंत्री सूखाग्रस्त इलाकों का जायजा लेने के बाद आगे क्या कुछ करना है, इसके लिए बैठक कर दिशा निर्देश देंगे.

पटनाः बिहार में इस साल मानसून शुरू से कमजोर रहा है, अब तक 30% से भी कम बारिश हुई है. जिसकी वजह से कई इलाके सूखे की चपेट में हैं. बारिश कम होने से रोपनी पर भी असर पड़ा है. ऐसे 90% रोपनी होने का दावा किया जा रहा है, लेकिन मगध के क्षेत्र में कई इलाकों में सूखे के कारण रोपनी कम हुई है. इसे देखते हुए सीएम नीतीश कुमार आज आला अधिकारियों के साथ 80% से कम रोपनी वाले क्षेत्रों का हवाई सर्वे के जरिए जायजा लेंगे.

ये भी पढ़ेंः Bihar Drought : किसानों की उम्मीदों का कृषि मंत्री ने उड़ाया मजाक, बोले - बारिश के लिए BJP नहीं कर रही पूजा-पाठ

सरकार की तरफ से तैयार की जाएगी रणनीतिः सर्वे के बाद उस क्षेत्र के लिए अलग से रणनीति सरकार की तरफ से तैयार की जाएगी. जहां रोपनी हो गई है, वहां भी अब धान को पानी की जरूरत पड़ेगी. ऐसे सरकार की ओर से पहले ही कई घोषणा की गई है जिसमें 12 घंटा तक किसानों को बिजली उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है, जिससे किसान सिंचाई का कार्य कर सकें डीजल अनुदान अधिक से अधिक किसानों को देने का निर्देश भी मुख्यमंत्री के स्तर पर किया गया है.

सूखे को लेकर हुई थी उच्च स्तरीय समीक्षा बैठकः आपको बता दें कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने सूखे को लेकर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक भी की थी और सभी जिले के डीएम को विशेष निर्देश भी दिया गया था. मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के स्तर पर भी लगातार समीक्षा हो रही है और आज मुख्यमंत्री सूखाग्रस्त इलाकों का जायजा लेने के बाद आगे क्या कुछ करना है, इसके लिए बैठक कर दिशा निर्देश देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.