ETV Bharat / state

CM नीतीश ने मीठापुर समेत राजधानी के कई इलाकों का लिया जायजा - सीएम नीतीश कुमार की बैठक

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को राजधानी पटना के मीठापुर, बकरी बाजार सहित कई इलाकों का जायजा लिया. इस दौरान मीठापुर बस स्टैंड की जमीन को लेकर सीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक भी की. पढ़ें पूरी खबर...

CM Nitish inspected
CM Nitish inspected
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 12:09 PM IST

Updated : Jun 11, 2021, 9:26 PM IST

पटना: बिहार में लॉकडाउन समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) एक बार फिर से एक्टिव हो गए हैं. सीएम नीतीश आज पटना के मीठापुर (Mithapur), बकरी बाजार समेत कई इलाकों का जायजा लिया. इस दौरान सीएम के साथ उपमुख्यमंत्री तारकिशोर और अधिकारी मौजूद रहे. वहीं, बीते दिनों सीएम ने सगुना मोड़, दानापुर, दीघा, गांधी मैदान, इनकम टैक्स सहित कई इलाकों में गए थे.

यह भी पढ़ें - CM नीतीश की अपील- 'मास्क लगाएं और 2 गज की दूरी बनाए रखें'

रिडेवलपमेंट ऑफ पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन योजना का जायजा

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना स्थित मीठापुर क्षेत्र के विकास और स्मार्ट सिटी पटना के तहत रिडेवलपमेंट ऑफ पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन (Redevelopment of Patna Junction Railway Station) योजना का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों और विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए.

CM Nitish inspected
सीएम नीतीश कुमार ने किया निरीक्षण

संस्थानों के स्टेट्स की जानकारी

मुख्यमंत्री ने आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय (Aryabhatta Gyan University) परिसर पहुंचकर मीठापुर एरिया में स्थापित शैक्षणिक संस्थानों के स्टेट्स की जानकारी ली. परिसर में चलाये जा रहे टीकाकरण केन्द्र जाकर, वहां टीकाकरण कार्य की भी जानकारी ली.

इंस्टीच्यूशन के बारे में विस्तृत जानकारी

आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग (Administrative Building) में नगर विकास और आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर और बीएसईआईडीसी के प्रबंध निदेशक संजय कुमार सिंह ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से मीठापुर क्षेत्र के विकास और प्रपोजड फैसिलिटी ऑफ मीठापुर इंस्टीच्यूशन (Proposed Facility of Mithapur Institution) के संबंध में विस्तृत जानकारी दी.

CM Nitish inspected
सीएम नीतीश ने मीठापुर समेत कई इलाकों का जायजा लिया

चाहारदीवारी निर्माण कराने का निर्देश

मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान निर्देश देते हुए कहा कि पूरे इंस्टीच्यूशन परिसर का चाहारदीवारी निर्माण कराएं. उन्होंने कहा कि मीठापुर तालाब परियोजना का कॉन्सेप्ट बेहतर है. तालाब के चारों तरफ पौधे लगाएं, जिससे पूरा क्षेत्र हरियालीयुक्त हो. इस परिसर के सभी संस्थानों के लिए तालाब तक सुगमता से पहुंचने के लिए एक कॉमन संपर्क पथ बनाएं जिससे यहां के लोग आसानी से आ जा सकें.

पानी निकासी समस्या का जायजा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने तालाब में अधिक पानी होने पर कहा कि पानी निकास की समुचित व्यवस्था की जाए. इसके साथ ही कहा कि मीठापुर बसस्टैंड से जिन बसों का आवागमन अभी हो रहा है, उन्हें भी शीघ्र नए बस स्टैड में शिफ्ट करें. यहां स्थित पॉवर सबस्टेशन को भी अन्यत्र शिफ्ट करें.

CM Nitish inspected
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दौरा

बिल्डिंग बनाने की कही बात

मुख्यमंत्री ने रेलवे स्टेशन पर पार्किंग की समस्या को लेकर कहा कि इस खाली परिसर में बिल्डिंग बनाने की योजना है. जिससे यहां आने-जाने वाले लोगों को सुविधा मिल सके. इसके साथ ही पार्किंग की व्यवस्था हो सके. इसके लिए बगल में पहले से ही मल्टी लेवल पार्किंग की व्यवस्था की गई है. लेकिन लोग उसका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं.

भोजन की व्यवस्था करने का निर्देश

मुख्यमंत्री ने मल्टी लेवल पार्किंग के ऊपरी हिस्से में भोजन आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के विकास योजना को लेकर रिव्यू मिटिंग की थी. जिसमें सारी चीजों पर विस्तृत चर्चा हुई थी. उसी दरम्यान यह चर्चा हुई थी कि साइट पर चलकर इन सभी चीजों का निरीक्षण करेंगे. उन्होंने पहले भी कहा था कि ऊपर से और नीचे से भी रेलवे स्टेशन तक आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित करें. जो डिजाइन दिखाया गया है, उसके आधार पर काम किया जाएगा. यहां अच्छी बिल्डिंग और इंस्टीच्यूशन बनेंगे. जिससे व्यापारियों को सुविधा होगी.

CM Nitish inspected
सीएम नीतीश कुमार की बैठक

कई क्षेत्रों का किया था भ्रमण

मुख्यमंत्री ने कहा कि कल उन्होंने दानापुर सहित कुछ क्षेत्रों का भ्रमण किया था. उस दौरान देखा कि लोगों की भीड़ ज्यादा नहीं थी. लेकिन कुछ लोग मास्क नहीं पहने थे. उन्होंने लोगों को निर्देश जारी किया था कि लोगों को मास्क पहनने के लिए को प्रेरित करें.

मास्क का प्रयोग करने की अपील

मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी लॉकडाउन (Lockdown) खत्म हुआ है लेकिन नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) जारी है. इसके साथ ही कुछ प्रतिबंध लगाए गए है. लोगों को सुविधाएं दी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि उनकी सभी जिलों के जिलाधिकारियों से बात होती है और वे अपना फीडबैक देते हैं. फीडबैक के आधार पर यह तय होता है कि आगे क्या निर्णय करना चाहिए. बता दें कि अन्त में मुख्यमंत्री ने लोगों से निवेदन करते हुए कहा कि सभी लोग मास्क का प्रयोग करें. मास्क का प्रयोग करेंगे तो इससे कोरोना संक्रमण का असर कम होगा.

देखें वीडियो.

कई अधिकारी रहे उपस्थित

इस दौरान उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, मुख्यमंत्री के परामर्शी अंजनी कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण सहित सभी आला अधिकारी मौजूद थे.

CM Nitish inspected
मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का दौरा

यह भी पढ़ें - जुलाई में पाटलिपुत्र टर्मिनल में शिफ्ट हो जाएगा मीठापुर बस स्टैंड: DM

बता दें कि पाटलिपुत्र टर्मिनल में मीठापुर बस स्टैंड ( Mithapur Bus Stand ) को पूरी तरह जुलाई माह में शिफ्ट करने का लक्ष्य रखा गया है. मीठापुर में शिक्षा का हब तैयार हो रहा है. ऐसे में मुख्यमंत्री उसी का जायजा लिया और आगे क्या कुछ करना है. इसको लेकर अधिकारियों के साथ बैठक भी की.

पटना: बिहार में लॉकडाउन समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) एक बार फिर से एक्टिव हो गए हैं. सीएम नीतीश आज पटना के मीठापुर (Mithapur), बकरी बाजार समेत कई इलाकों का जायजा लिया. इस दौरान सीएम के साथ उपमुख्यमंत्री तारकिशोर और अधिकारी मौजूद रहे. वहीं, बीते दिनों सीएम ने सगुना मोड़, दानापुर, दीघा, गांधी मैदान, इनकम टैक्स सहित कई इलाकों में गए थे.

यह भी पढ़ें - CM नीतीश की अपील- 'मास्क लगाएं और 2 गज की दूरी बनाए रखें'

रिडेवलपमेंट ऑफ पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन योजना का जायजा

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना स्थित मीठापुर क्षेत्र के विकास और स्मार्ट सिटी पटना के तहत रिडेवलपमेंट ऑफ पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन (Redevelopment of Patna Junction Railway Station) योजना का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों और विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए.

CM Nitish inspected
सीएम नीतीश कुमार ने किया निरीक्षण

संस्थानों के स्टेट्स की जानकारी

मुख्यमंत्री ने आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय (Aryabhatta Gyan University) परिसर पहुंचकर मीठापुर एरिया में स्थापित शैक्षणिक संस्थानों के स्टेट्स की जानकारी ली. परिसर में चलाये जा रहे टीकाकरण केन्द्र जाकर, वहां टीकाकरण कार्य की भी जानकारी ली.

इंस्टीच्यूशन के बारे में विस्तृत जानकारी

आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग (Administrative Building) में नगर विकास और आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर और बीएसईआईडीसी के प्रबंध निदेशक संजय कुमार सिंह ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से मीठापुर क्षेत्र के विकास और प्रपोजड फैसिलिटी ऑफ मीठापुर इंस्टीच्यूशन (Proposed Facility of Mithapur Institution) के संबंध में विस्तृत जानकारी दी.

CM Nitish inspected
सीएम नीतीश ने मीठापुर समेत कई इलाकों का जायजा लिया

चाहारदीवारी निर्माण कराने का निर्देश

मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान निर्देश देते हुए कहा कि पूरे इंस्टीच्यूशन परिसर का चाहारदीवारी निर्माण कराएं. उन्होंने कहा कि मीठापुर तालाब परियोजना का कॉन्सेप्ट बेहतर है. तालाब के चारों तरफ पौधे लगाएं, जिससे पूरा क्षेत्र हरियालीयुक्त हो. इस परिसर के सभी संस्थानों के लिए तालाब तक सुगमता से पहुंचने के लिए एक कॉमन संपर्क पथ बनाएं जिससे यहां के लोग आसानी से आ जा सकें.

पानी निकासी समस्या का जायजा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने तालाब में अधिक पानी होने पर कहा कि पानी निकास की समुचित व्यवस्था की जाए. इसके साथ ही कहा कि मीठापुर बसस्टैंड से जिन बसों का आवागमन अभी हो रहा है, उन्हें भी शीघ्र नए बस स्टैड में शिफ्ट करें. यहां स्थित पॉवर सबस्टेशन को भी अन्यत्र शिफ्ट करें.

CM Nitish inspected
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दौरा

बिल्डिंग बनाने की कही बात

मुख्यमंत्री ने रेलवे स्टेशन पर पार्किंग की समस्या को लेकर कहा कि इस खाली परिसर में बिल्डिंग बनाने की योजना है. जिससे यहां आने-जाने वाले लोगों को सुविधा मिल सके. इसके साथ ही पार्किंग की व्यवस्था हो सके. इसके लिए बगल में पहले से ही मल्टी लेवल पार्किंग की व्यवस्था की गई है. लेकिन लोग उसका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं.

भोजन की व्यवस्था करने का निर्देश

मुख्यमंत्री ने मल्टी लेवल पार्किंग के ऊपरी हिस्से में भोजन आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के विकास योजना को लेकर रिव्यू मिटिंग की थी. जिसमें सारी चीजों पर विस्तृत चर्चा हुई थी. उसी दरम्यान यह चर्चा हुई थी कि साइट पर चलकर इन सभी चीजों का निरीक्षण करेंगे. उन्होंने पहले भी कहा था कि ऊपर से और नीचे से भी रेलवे स्टेशन तक आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित करें. जो डिजाइन दिखाया गया है, उसके आधार पर काम किया जाएगा. यहां अच्छी बिल्डिंग और इंस्टीच्यूशन बनेंगे. जिससे व्यापारियों को सुविधा होगी.

CM Nitish inspected
सीएम नीतीश कुमार की बैठक

कई क्षेत्रों का किया था भ्रमण

मुख्यमंत्री ने कहा कि कल उन्होंने दानापुर सहित कुछ क्षेत्रों का भ्रमण किया था. उस दौरान देखा कि लोगों की भीड़ ज्यादा नहीं थी. लेकिन कुछ लोग मास्क नहीं पहने थे. उन्होंने लोगों को निर्देश जारी किया था कि लोगों को मास्क पहनने के लिए को प्रेरित करें.

मास्क का प्रयोग करने की अपील

मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी लॉकडाउन (Lockdown) खत्म हुआ है लेकिन नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) जारी है. इसके साथ ही कुछ प्रतिबंध लगाए गए है. लोगों को सुविधाएं दी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि उनकी सभी जिलों के जिलाधिकारियों से बात होती है और वे अपना फीडबैक देते हैं. फीडबैक के आधार पर यह तय होता है कि आगे क्या निर्णय करना चाहिए. बता दें कि अन्त में मुख्यमंत्री ने लोगों से निवेदन करते हुए कहा कि सभी लोग मास्क का प्रयोग करें. मास्क का प्रयोग करेंगे तो इससे कोरोना संक्रमण का असर कम होगा.

देखें वीडियो.

कई अधिकारी रहे उपस्थित

इस दौरान उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, मुख्यमंत्री के परामर्शी अंजनी कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण सहित सभी आला अधिकारी मौजूद थे.

CM Nitish inspected
मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का दौरा

यह भी पढ़ें - जुलाई में पाटलिपुत्र टर्मिनल में शिफ्ट हो जाएगा मीठापुर बस स्टैंड: DM

बता दें कि पाटलिपुत्र टर्मिनल में मीठापुर बस स्टैंड ( Mithapur Bus Stand ) को पूरी तरह जुलाई माह में शिफ्ट करने का लक्ष्य रखा गया है. मीठापुर में शिक्षा का हब तैयार हो रहा है. ऐसे में मुख्यमंत्री उसी का जायजा लिया और आगे क्या कुछ करना है. इसको लेकर अधिकारियों के साथ बैठक भी की.

Last Updated : Jun 11, 2021, 9:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.