पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने आज राजकमल प्रकाशन के स्थापना दिवस (Foundation Day of Rajkamal Publications) के अवसर पर अशोक राज पथ स्थित राजकमल प्रकाशन के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन (CM Nitish Inaugurated building of rajkamal prakashan) किया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजकमल प्रकाशन समूह के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि छात्र जीवन से ही हम यहां आते रहे हैं.
पढ़ें- पितृपक्ष 2022: गया में देश का सबसे बड़ा रबर डैम, सीएम नीतीश ने किया उद्घाटन
काफी लोकप्रिय रहा है राजकमल प्रकाशन: कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राजकमल प्रकाशन काफी लोकप्रिय रहा है और इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. राजकमल प्रकाशन के प्रति मेरे मन में काफी सम्मान है. राजकमल प्रकाशन समूह के अध्यक्ष अशोक महेश्वरी ने मुख्यमंत्री का आभार जताया और लेखकों का एक फोटो फ्रेम और पुस्तक भेंट कर मुख्यमंत्री का स्वागत भी किया.
"राजकमल प्रकाशन काफी लोकप्रिय रहा है और इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. राजकमल प्रकाशन के प्रति मेरे मन में काफी सम्मान है. छात्र जीवन से ही हम यहां आते रहे हैं" :- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री,बिहार
इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बिहार राज्य आपदा प्राधिकरण के उपाध्यक्ष उदय कांत मिश्रा और बिहार राज्य आपदा प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष व्यास जी भी मौजूद थे. राजकमल प्रकाशन विभिन्न क्षेत्रों के पुस्तकों का वर्षों से प्रकाशन करता है और पुस्तक के प्रकाशन के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई हुई है.
पढ़ें- शेखपुरा: सुखेंदु मोहन की चौथी किताब 'महान हस्तियों के अंतिम पल' का हुआ लोकार्पण