पटना: बिहार में कोरोना की दूसरी लहर अब बेकाबू हो चुकी है. 24 घंटे में 6 हजार से ज्यादा पॉजिटिव और 24 लोगों की मौत के बाद हाहाकार की स्थिति है. प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर CM नीतीश कुमार ने आज हाईलेवल मीटिंग की.
कोरोना पर उच्चस्तरीय बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि शनिवार को सर्वदलीय बैठक होगी और बैठक के बाद रविवार को फिर से समीक्षा की जाएगी. लॉकडाउन को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि बैठक में सभी बिंदुओं पर चर्चा होगी उसके बाद फैसला होगा.
ये भी पढ़ें: Bihar Corona Update: PMCH में 11 तो NMCH में 9 की मौत, नालंदा DM योगेंद्र सिंह कोरोना पॉजिटिव
मुख्य्मंत्री ने कहा आज बैठक में कोरोना की जानकारियां ली गई है. सर्वदलीय बैठक में सभी को मौजूदा स्थिति की जानकारी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि कल सर्वदलीय बैठक में जानकारी साझा की जाएगी. बाद में एक बार फिर से समीक्षा की जाएगी और आगे क्या करना है इसे लेकर निर्णय लिया जाएगा.