ETV Bharat / state

कोरोना वायरस: CM नीतीश ने की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक, दिए कई अहम निर्देश

author img

By

Published : May 11, 2020, 6:54 PM IST

सीएम नीतीस कुमार कोरोना महामारी को लेकर उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और मुख्य सचिव दीपक कुमार के साथ बैठक की. जहां उन्होंने जिलों के डीएम और एसपी से चल रहे कार्यों की जानकारी ली.

patna
patna

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोविड 19 महामारी के प्रभावी नियंत्रण निगरानी और रोकथाम के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की. साथ ही सभी जिलों के डीएम और एसपी से रिपोर्ट ली. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि 7 दिनों के अंदर अन्य राज्यों से बिहार आने वाले इच्छुक लोगों के वापस लाने की पूरी व्यवस्था की जाए. वहीं, बिहार में फंसे लोगों को भी बाहर भेजने की व्यवस्था करें. इसके साथ-साथ ग्राम पंचायतों में लोगों को साबुन और मास्क फ्री दिया जाए.

'रैंडम जांच से नहीं चलेगा काम'
नीतीश कुमार एक अणे मार्ग से उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, मुख्य सचिव दीपक कुमार और डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कई विभागों के आला अधिकारी और जिलों के डीएम-एसपी के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए.

1. फसल क्षति के लिए दिए जा रहे कृषि इनपुट अनुदान वितरण में तेजी लाने का मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया.

2. मुख्यमंत्री ने 7 दिनों के अंदर अन्य राज्यों से बिहार आने वाले इच्छुक लोगों के वापस लाने की पूरी व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. इसके लिए रेलवे और अन्य राज्य सरकारों के साथ समन्वय स्थापित कर सभी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के लिए कहा.

3. बाहर से आ रहे लोगों के कारण कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. इसे देखते हुए अधिक संख्या में जांच किट की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

4. मुख्यमंत्री ने सभी जिलों में कोरोना टेस्टिंग की व्यवस्था उपलब्ध हो इसके लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बढ़ते हुए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए अतिरिक्त वॉलंटियर्स की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया.

5. पटना या अन्य शहरों में फंसे लोगों को वापस भेजने के लिए समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया.

6. बाहर से आ रहे लोगों की रैंडम कोरोना जांच से काम नहीं चलेगा. लोगों का अधिक से अधिक संख्या में कोरोना जांच होना जरूरी है. इसके लिए पूरी तैयारी करें. जांच की क्षमता बढ़ाए तभी कोरोना चेन को तोड़ा जा सकता है.

7. बाहर से आ रहे लोगों की बड़ी संख्या को देखते हुए प्रखंड और पंचायत स्तर पर क्वॉरेंटीन सेंटर की संख्या उसी अनुपात में बढ़ाने का निर्देश दिया. क्वॉरेंटीन सेंटरों पर साबुन, सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था पर्याप्त संख्या में हो इसे सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया. साथ ही सभी जिलों में आइसोलेशन बेड की संख्या बढ़ाने का निर्देश भी दिया गया.

8. मुख्यमंत्री ने कहा स्किल सर्वे के आधार पर रोजगार सृजन की कार्यवाही की जाए. आवश्यकता अनुसार इनसे संबंधित निर्माण इकाइयों की स्थापना राज्य में ही करने के लिए समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में संचालित इकाइयों की भी क्षमता बढ़ाकर श्रमिकों को उनके स्किल के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाए. ताकि यहीं पर उन्हें स्थाई रूप से रोजगार उपलब्ध कराया जा सके.

9. मुख्यमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन के कार्यों को और अधिक बढ़ाने और सभी जिला अधिकारी को इसका लगातार समीक्षा करने का निर्देश दिया.

10. मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्यों में निर्धारित गाइडलाइन का पालन करते हुए तेजी लाने का निर्देश दिया. निर्माण सामग्रियों बालू, गिट्टी, सीमेंट और ईंट की उपलब्धता पर विशेष ध्यान देने का भी निर्देश दिया.

11. समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी ग्राम पंचायतों में संक्रमण से लोगों की सुरक्षा के लिए ग्राम पंचायतों के सभी परिवारों को सरकार की तरफ से साबुन और चार मास्क फ्री देने का निर्देश दिया. साथ ही माइकिंग के माध्यम से लोगों को कोरोना संक्रमण के संबंध में ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने का निर्देश भी दिया गया.

रोजगार और संक्रमण से सुरक्षा पर फोकस
बिहार सरकार की चिंता बड़ी संख्या में आ रहे प्रवासी मजदूर हैं. इसको लेकर लगातार मुख्यमंत्री पिछले कई दिनों से रोजगार सृजन से लेकर जांच की संख्या बढ़ाने का निर्देश दे रहे हैं. सेमवार को भी मुक्त रूप से फोकस इन्हीं चीजों पर था.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोविड 19 महामारी के प्रभावी नियंत्रण निगरानी और रोकथाम के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की. साथ ही सभी जिलों के डीएम और एसपी से रिपोर्ट ली. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि 7 दिनों के अंदर अन्य राज्यों से बिहार आने वाले इच्छुक लोगों के वापस लाने की पूरी व्यवस्था की जाए. वहीं, बिहार में फंसे लोगों को भी बाहर भेजने की व्यवस्था करें. इसके साथ-साथ ग्राम पंचायतों में लोगों को साबुन और मास्क फ्री दिया जाए.

'रैंडम जांच से नहीं चलेगा काम'
नीतीश कुमार एक अणे मार्ग से उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, मुख्य सचिव दीपक कुमार और डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कई विभागों के आला अधिकारी और जिलों के डीएम-एसपी के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए.

1. फसल क्षति के लिए दिए जा रहे कृषि इनपुट अनुदान वितरण में तेजी लाने का मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया.

2. मुख्यमंत्री ने 7 दिनों के अंदर अन्य राज्यों से बिहार आने वाले इच्छुक लोगों के वापस लाने की पूरी व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. इसके लिए रेलवे और अन्य राज्य सरकारों के साथ समन्वय स्थापित कर सभी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के लिए कहा.

3. बाहर से आ रहे लोगों के कारण कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. इसे देखते हुए अधिक संख्या में जांच किट की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

4. मुख्यमंत्री ने सभी जिलों में कोरोना टेस्टिंग की व्यवस्था उपलब्ध हो इसके लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बढ़ते हुए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए अतिरिक्त वॉलंटियर्स की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया.

5. पटना या अन्य शहरों में फंसे लोगों को वापस भेजने के लिए समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया.

6. बाहर से आ रहे लोगों की रैंडम कोरोना जांच से काम नहीं चलेगा. लोगों का अधिक से अधिक संख्या में कोरोना जांच होना जरूरी है. इसके लिए पूरी तैयारी करें. जांच की क्षमता बढ़ाए तभी कोरोना चेन को तोड़ा जा सकता है.

7. बाहर से आ रहे लोगों की बड़ी संख्या को देखते हुए प्रखंड और पंचायत स्तर पर क्वॉरेंटीन सेंटर की संख्या उसी अनुपात में बढ़ाने का निर्देश दिया. क्वॉरेंटीन सेंटरों पर साबुन, सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था पर्याप्त संख्या में हो इसे सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया. साथ ही सभी जिलों में आइसोलेशन बेड की संख्या बढ़ाने का निर्देश भी दिया गया.

8. मुख्यमंत्री ने कहा स्किल सर्वे के आधार पर रोजगार सृजन की कार्यवाही की जाए. आवश्यकता अनुसार इनसे संबंधित निर्माण इकाइयों की स्थापना राज्य में ही करने के लिए समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में संचालित इकाइयों की भी क्षमता बढ़ाकर श्रमिकों को उनके स्किल के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाए. ताकि यहीं पर उन्हें स्थाई रूप से रोजगार उपलब्ध कराया जा सके.

9. मुख्यमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन के कार्यों को और अधिक बढ़ाने और सभी जिला अधिकारी को इसका लगातार समीक्षा करने का निर्देश दिया.

10. मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्यों में निर्धारित गाइडलाइन का पालन करते हुए तेजी लाने का निर्देश दिया. निर्माण सामग्रियों बालू, गिट्टी, सीमेंट और ईंट की उपलब्धता पर विशेष ध्यान देने का भी निर्देश दिया.

11. समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी ग्राम पंचायतों में संक्रमण से लोगों की सुरक्षा के लिए ग्राम पंचायतों के सभी परिवारों को सरकार की तरफ से साबुन और चार मास्क फ्री देने का निर्देश दिया. साथ ही माइकिंग के माध्यम से लोगों को कोरोना संक्रमण के संबंध में ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने का निर्देश भी दिया गया.

रोजगार और संक्रमण से सुरक्षा पर फोकस
बिहार सरकार की चिंता बड़ी संख्या में आ रहे प्रवासी मजदूर हैं. इसको लेकर लगातार मुख्यमंत्री पिछले कई दिनों से रोजगार सृजन से लेकर जांच की संख्या बढ़ाने का निर्देश दे रहे हैं. सेमवार को भी मुक्त रूप से फोकस इन्हीं चीजों पर था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.