ETV Bharat / state

बाढ़ से पहले सरकार अलर्ट! CM नीतीश ने समीक्षा बैठक कर दिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश - guidelines to officers regarding flood

बिहार में बाढ़ के बढ़ते खतरे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने बाढ़ से बचाव की तैयारी कर लेने का निर्देश दिया.

नीतीश कुमार ने की बैठक
नीतीश कुमार ने की बैठक
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 5:44 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को बाढ़ से बचाव को लेकर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की. मुख्यमंत्री ने गंडक, कोसी, कमला और अन्य नदियों पर प्रस्तावित कटाव निरोधक कार्यों की स्थिति और संभावित बाढ़ के पहले तैयारियों के संबंध में जल संसाधन विभाग से पूरी रिपोर्ट ली. इस दौरान विभाग की ओर से प्रजेंटेशन दिया गया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समय से पहले अधिकारियों को सभी तैयारियां करने का निर्देश दिया है. उन्होंने नेपाल के तरफ से चल रही स्थिति की भी जानकारी ली.

patna
नीतीश कुमार ने की समीक्षा बैठक

जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक की महत्वपूर्ण बातें :

  • मुख्यमंत्री ने कोसी, गंडक, कमला और अन्य नदियों के बेसिन और सीमावर्ती क्षेत्रों के साथ ही जहां पिछली बार कटाव हुआ था उन स्थलों पर बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों को तेजी से करने का निर्देश दिया.
  • मुख्यमंत्री ने कहा संभावित बाढ़ से बचाव की सारी तैयारियां अधिकारी पहले कर लें.
  • तटबंध के किनारे वृक्षारोपण करने का मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया, इससे तटबंधों को मजबूती मिलेगी.
  • मुख्यमंत्री ने सभी तटबंधों के महत्वपूर्ण स्ट्रेटजिक स्थानों पर बाढ़ संघर्षत्मक सामग्रियों का भंडारण पर्याप्त मात्रा में रखने का निर्देश दिया. जिससे बाढ़ की स्थिति में निरोधात्मक कार्य सुचारु रूप से किया जा सके.
    patna
    अधिकारियों को निर्देश देते सीएम नीतीश कुमार
  • मुख्यमंत्री ने कहा कमला बलान तटबंध की मजबूती के लिए तटबंधों में स्टील पाइलिंग की जा रही है. इस तरह का प्रयोग बिहार में पहली बार हो रहा है, इससे तटबंध को मजबूती मिलेगी.
  • समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने संभावित बाढ़ को देखते हुए ललबेकिया दायां मार्जिनल बांध और कमला वियर के बाएं एवं दाएं गाइड मार्जिनल बांध पर बाढ़ संघर्षत्मक सामग्रियों का भंडारण पर्याप्त मात्रा में रखने का निर्देश दिया.
  • मुख्यमंत्री ने कोसी बेसिन में प्रस्तावित 22 कार्यों में से 15 कार्यों को पूर्ण करा लिया गया है. शेष सात कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया.
  • जल संसाधन विभाग के प्रस्तुतीकरण में बताया गया कि कमला वियर के बाएं एवं दाएं गाईड बांध का ब्रिज क्लोजर/ सुरक्षात्मक कार्य अभी अपूर्ण है. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य को शीघ्र पूरा करें
  • बाल्मीकि नगर स्थित गंडक बराज का लगातार निरीक्षण करने का मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया. बराज के किसी गेट में कोई समस्या हो तो सुरक्षात्मक कार्य तत्काल करने का भी निर्देश मुख्यमंत्री ने दिया.निरीक्षण कार्य में लगे सभी अधिकारी इंजीनियर को सतर्क रहने के लिए कहा.
  • जल संसाधन विभाग की ओर से मुख्यमंत्री को बताया गया कि पूर्वी चंपारण के बेलवा धार में एंटी फ्लड सलुइस गेट निर्माण का कार्य चल रहा है. मुख्यमंत्री ने कार्य को शीघ्र पूरा करने और विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया.
    नीतीश कुमार ने की समीक्षा बैठक

संचार व्यवस्था और सुदृढ़ रखने का निर्देश
मुख्यमंत्री ने संचार व्यवस्था और सुदृढ़ रखने का निर्देश दिया ताकि बाढ़ की स्थिति में भी संचार व्यवस्था पूरी तरह बहाल रहे. बाढ़ की स्थिति में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए जो भी कार्य किए जाने हैं एसओपी के अनुसार सारी तैयारियां की जाए ताकि किसी को भी कोई कठिनाई न हो.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को बाढ़ से बचाव को लेकर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की. मुख्यमंत्री ने गंडक, कोसी, कमला और अन्य नदियों पर प्रस्तावित कटाव निरोधक कार्यों की स्थिति और संभावित बाढ़ के पहले तैयारियों के संबंध में जल संसाधन विभाग से पूरी रिपोर्ट ली. इस दौरान विभाग की ओर से प्रजेंटेशन दिया गया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समय से पहले अधिकारियों को सभी तैयारियां करने का निर्देश दिया है. उन्होंने नेपाल के तरफ से चल रही स्थिति की भी जानकारी ली.

patna
नीतीश कुमार ने की समीक्षा बैठक

जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक की महत्वपूर्ण बातें :

  • मुख्यमंत्री ने कोसी, गंडक, कमला और अन्य नदियों के बेसिन और सीमावर्ती क्षेत्रों के साथ ही जहां पिछली बार कटाव हुआ था उन स्थलों पर बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों को तेजी से करने का निर्देश दिया.
  • मुख्यमंत्री ने कहा संभावित बाढ़ से बचाव की सारी तैयारियां अधिकारी पहले कर लें.
  • तटबंध के किनारे वृक्षारोपण करने का मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया, इससे तटबंधों को मजबूती मिलेगी.
  • मुख्यमंत्री ने सभी तटबंधों के महत्वपूर्ण स्ट्रेटजिक स्थानों पर बाढ़ संघर्षत्मक सामग्रियों का भंडारण पर्याप्त मात्रा में रखने का निर्देश दिया. जिससे बाढ़ की स्थिति में निरोधात्मक कार्य सुचारु रूप से किया जा सके.
    patna
    अधिकारियों को निर्देश देते सीएम नीतीश कुमार
  • मुख्यमंत्री ने कहा कमला बलान तटबंध की मजबूती के लिए तटबंधों में स्टील पाइलिंग की जा रही है. इस तरह का प्रयोग बिहार में पहली बार हो रहा है, इससे तटबंध को मजबूती मिलेगी.
  • समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने संभावित बाढ़ को देखते हुए ललबेकिया दायां मार्जिनल बांध और कमला वियर के बाएं एवं दाएं गाइड मार्जिनल बांध पर बाढ़ संघर्षत्मक सामग्रियों का भंडारण पर्याप्त मात्रा में रखने का निर्देश दिया.
  • मुख्यमंत्री ने कोसी बेसिन में प्रस्तावित 22 कार्यों में से 15 कार्यों को पूर्ण करा लिया गया है. शेष सात कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया.
  • जल संसाधन विभाग के प्रस्तुतीकरण में बताया गया कि कमला वियर के बाएं एवं दाएं गाईड बांध का ब्रिज क्लोजर/ सुरक्षात्मक कार्य अभी अपूर्ण है. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य को शीघ्र पूरा करें
  • बाल्मीकि नगर स्थित गंडक बराज का लगातार निरीक्षण करने का मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया. बराज के किसी गेट में कोई समस्या हो तो सुरक्षात्मक कार्य तत्काल करने का भी निर्देश मुख्यमंत्री ने दिया.निरीक्षण कार्य में लगे सभी अधिकारी इंजीनियर को सतर्क रहने के लिए कहा.
  • जल संसाधन विभाग की ओर से मुख्यमंत्री को बताया गया कि पूर्वी चंपारण के बेलवा धार में एंटी फ्लड सलुइस गेट निर्माण का कार्य चल रहा है. मुख्यमंत्री ने कार्य को शीघ्र पूरा करने और विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया.
    नीतीश कुमार ने की समीक्षा बैठक

संचार व्यवस्था और सुदृढ़ रखने का निर्देश
मुख्यमंत्री ने संचार व्यवस्था और सुदृढ़ रखने का निर्देश दिया ताकि बाढ़ की स्थिति में भी संचार व्यवस्था पूरी तरह बहाल रहे. बाढ़ की स्थिति में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए जो भी कार्य किए जाने हैं एसओपी के अनुसार सारी तैयारियां की जाए ताकि किसी को भी कोई कठिनाई न हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.