पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार शाम 4 बजे कोरोना वायरस को लेकर आपातकालीन बैठक बुलाई है. जानकारी के मुताबिक इस बैठक में सीएम नीतीश कुमार अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश देंगे. बैठक के बाद कुछ अहम घोषणा होने की संभावना है.
बता दें कि रविवार को बिहार में कोरोना वायरस के कारण पहली मौत हुई है. साथ ही अन्य 2 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसके साथ सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी से बात करते हुए सभी फ्लाइटों को रद्द करने की मांग की है. केंद्र सरकार से सीएम नीतीश ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ऐसा अनुरोध किया है.
लगातार बढ़ रहा आंकड़ा
कोरोना ग्रसित मरीज की मौत के बाद बिहार में कोरोना का खौफ और बढ़ गया है. रविवार को जनता कर्फ्यू सफल दिख तो रहा है लेकिन लोगों में दहशत का माहौल भी है. कुल मिलाकर कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए राज्य सरकार कई बड़े कदम उठाने के लिए बाध्य हो रही है.