पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 से संबंधित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक हुई. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव श्री प्रत्यय अमृत ने राज्य में कोविड-19 की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से दी. उन्होंने डेली टेस्ट, पाॅजिटिविटी रेट, एक्टिव केसेज, प्रति 10 लाख की जनसंख्या पर जांच की संख्या, जिलावार एक्टिव केसेज, आरटीपीसीआर जांच और टीकाकरण के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी.
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सभी जिलों के जिलाधिकारियों ने अपने जिले की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया, साथ ही जरूरी सुझाव भी दिये हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले प्रतिदिन बढ़ रहे हैं. आप सभी सक्रिय रहेंगे तो लोग नियंत्रित रहेंगे, मुवमेंट सीमित होगा और कोरोना का फैलाव कम से कम होगा. कल हमने भी पटना शहर में भीड़भाड़ की स्थिति, कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन, लोगों को मास्क पहनना आदि को लेकर जायजा लिया था.
कोरोना वायरस संक्रमण में बढ़ोतरी को देखते हुए बिहार सरकार एक के बाद एक कड़े फैसले ले रही है. इसी कड़ी में CM नीतीश कुमार ने एक उच्चस्तरीय बैठक की. मीटिंग में सभी जिलों के डीएम और एसपी से मौजूदा हालात पर फीडबैक लिया गया. प्रदेश में लॉकडाउन लगाने को लेकर किसी भी अफसर की ओर से सुझाव नहीं आए. सीएम नीतीश अब पाबंदियों को लेकर कल फैसला ले सकते हैं.
सीएम नीतीश ने अधिकारियों ने ये प्रमुख निर्देश
- कोरोना संक्रमितों के इलाज में किसी प्रकार की कोई कोताही न हो, इस पर विषेष ध्यान दें. समस्या को कैसे कम किया जा सकता है, इस पर सकारात्मक रवैये के साथ काम करें.
- 1 मई से 18 वर्ष से 44 वर्ष के लोगों का भी टीकाकरण कराया जायेगा. राज्य सरकार मुफ्त टीकाकरण करायेगी. टीकाकरण को लेकर पूरी तैयारी रखें.
- आप सभी सक्रिय रहेंगे तो लोग नियंत्रित रहेंगे, मूवमेंट सीमित होगा और कोरोना का फैलाव कम से कम होगा.
- जिलों में इलाज की पूरी व्यवस्था रखें, अनुमण्डल स्तर पर भी पूरी तैयारी रखें. आईजीआईएमएस पटना को डेडिकेटेड अस्पताल करें.
- स्वास्थ्य विभाग अलटरनेट डे सभी जिलों के जिलाधिकारियों से कोरोना संक्रमण की अद्यतन स्थिति की जानकारी ले और उसके आधार पर जरूरी कदम उठायें.
- माइकिंग के द्वारा गांव-गांव तक कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को सतर्क और सजग करने के लिए निरंतर अभियान चलायें. उन्हें अगल-बगल के गांव और मुहल्लों में कोरोना संक्रमितों की संख्या को बतायें. उसके फैलाव के बारे में लोगों को सचेत करें.
ये भी पढ़ें: पटना प्रमंडल के आयुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ली जिले में कोरोना की जानकारी
गौरतलब है कि सोमवार की शाम को CM नीतीश कुमार ने राजधानी पटना के कई इलाकों का जायजा लिया था. समझा जा रहा है कि ग्राउंड रिपोर्ट के आधार पर ही सरकार अब आगे का फैसला लेने जा रही है. इसलिए CM ने खुद दौरा किया था.
सूत्रों की मानें तो सरकार में उच्चस्तर पर बिहार में वीक एंड लॉकडाउन के मुद्दे पर काफी हद तक सहमति हो गयी है. क्योंकि वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए नाइट कर्फ्यू से आगे बढ़कर कदम उठाने होंगे.