ETV Bharat / state

बिना राशन कार्ड वालों को भी मिलेंगे 1 हजार रुपये, CM नीतीश ने दिया निर्देश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शहरी क्षेत्र में भी सर्वे कराकर राशन कार्ड विहीन चिन्हित परिवारों को 1000 रुपये की मदद करने का ऐलान किया है.

नीतीश कुमार ने की बैठक
नीतीश कुमार ने की बैठक
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 12:32 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव और अन्य आलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसमें सीएम ने खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग को कई निर्देश दिए. उन्होंने विभाग सचिव से कहा कि सभी जिलाधिकारी अनुमंडल अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्पष्ट कर दें कि जीविका के माध्यम से चिन्हित सभी राशन कार्ड विहीन परिवारों को सरकार 1000 रुपये की राशि देगी.

  • समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने दिए अधिकारियों को कई निर्देश :
    1. पिछले तीन-चार दिनों में हुई असामयिक वर्षा और ओलावृष्टि से फसल क्षति का सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया.
    2. फसल क्षति का इनपुट प्राप्त करने के लिए आवेदन नहीं करने वाले किसानों के लिए डेट बढ़ाने का निर्देश दिया.
    3. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जन वितरण प्रणाली के माध्यम से लोगों को गुणवत्तापूर्ण और सही तौल में अनाज उपलब्ध कराया जाए.
    4. मुख्यमंत्री ने गड़बड़ी करने वाले पीडीएस दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया.
    patna
    सीएम आवासश

'बढ़ रही संक्रमित मरीजों की संख्या, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं'
मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में कहा कि पिछले 2 दिनों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है. लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि जो भी संख्या बढ़ी है वह संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण बढ़ी है. मुख्यमंत्री ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की और सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखने का भी आग्रह किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जरूरतमंदों को हर संभव सहायता पहुंचाने की कोशिश कर रही है.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव और अन्य आलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसमें सीएम ने खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग को कई निर्देश दिए. उन्होंने विभाग सचिव से कहा कि सभी जिलाधिकारी अनुमंडल अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्पष्ट कर दें कि जीविका के माध्यम से चिन्हित सभी राशन कार्ड विहीन परिवारों को सरकार 1000 रुपये की राशि देगी.

  • समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने दिए अधिकारियों को कई निर्देश :
    1. पिछले तीन-चार दिनों में हुई असामयिक वर्षा और ओलावृष्टि से फसल क्षति का सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया.
    2. फसल क्षति का इनपुट प्राप्त करने के लिए आवेदन नहीं करने वाले किसानों के लिए डेट बढ़ाने का निर्देश दिया.
    3. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जन वितरण प्रणाली के माध्यम से लोगों को गुणवत्तापूर्ण और सही तौल में अनाज उपलब्ध कराया जाए.
    4. मुख्यमंत्री ने गड़बड़ी करने वाले पीडीएस दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया.
    patna
    सीएम आवासश

'बढ़ रही संक्रमित मरीजों की संख्या, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं'
मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में कहा कि पिछले 2 दिनों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है. लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि जो भी संख्या बढ़ी है वह संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण बढ़ी है. मुख्यमंत्री ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की और सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखने का भी आग्रह किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जरूरतमंदों को हर संभव सहायता पहुंचाने की कोशिश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.