ETV Bharat / state

पटनाः CM ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 124 पुलिस भवनों का किया उद्घाटन - patna latest news

सीएम नीतीश कुमार ने बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम लिमिटेड की ओर से निर्मित 124 पुलिस भवनों का उद्घाटन किया. जिसे बनाने में कुल 399.544 करोड रुपए की लागत आई है.

CM
CM
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 10:26 AM IST

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग स्थित आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 124 पुलिस भवनों का उद्घाटन किया. जिसे बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम लिमिटेड ने बनाया है. इसकी लागत 399.544 करोड रुपए आई.

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा राज्य में कानून का राज कायम किया है. क्राइम, करप्शन और कम्युनलिज्म के प्रति हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति रही है. पिछले 14 वर्षों से अधिक समय से राज्य की सेवा कर रहा हूं. हम ने पुलिस से ना कभी किसी को फंसाने के लिए कहा है और ना किसी को बचाने के लिए. गलत काम करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. समाज में किसी के प्रति अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

'राज्य में कानून का राज'
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम लिमिटेड पुलिस से संबंधित भवनों का निर्माण कार्य बेहतर ढंग से कर रहा है. सरकार में आने के बाद निगम को बेहतर बनाने के लिए कई काम किए गए. बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम लिमिटेड का पिछले 5 वर्षों का टर्नओवर 1600 करोड़ रुपए का रहा है. निगम की ओर से बिहार में निर्माण किए जा रहे हैं. पुलिस थाना का भवन बेहतर मॉडल का है. गांधी मैदान थाना मल्टी स्टोरी बिल्डिंग का है. बिहार पुलिस मुख्यालय के लिए बनाया गया सरदार पटेल भवन भी अद्भुत है. राजगीर का पुलिस अकादमी भवन भी दर्शनीय है. उसका फ्रंट बहुत सुंदर है. उसमें डीएसपी स्तर के अधिकारियों की ट्रेनिंग के साथ-साथ पुलिस अवर निरीक्षक की ट्रेनिंग कराई जाती है.

पटना
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार

नीतीश कुमार ने कहा कि पुलिसकर्मियों के रहने का इंतजाम पहले ठीक नहीं था. सरकार में आने के बाद अपनी यात्रा के दौरान हमने उसका निरीक्षण किया और उसके पश्चात पुलिस कर्मियों के रहने के लिए बेहतर इंतजाम किए गए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 के पहले राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति ऐसी थी कि लोग शाम के बाद घरों से नहीं निकलते थे. लेकिन अब किसी भी समय लोग निर्भीक होकर घर से बाहर निकलते हैं. हम लोगों ने लक्ष्य के अनुरूप राज्य में कानून का राज कायम किया है. उन्होंने कहा कि पुलिस किसी भी प्रकार के इंसिडेंट या झगड़े को दंगा में बदलने नहीं देती है. इसके लिए पुलिस का अभिनंदन करता हूं.

पटना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

'ठीक तरीके से हो मामले की जांच'
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार पुलिस कानून व्यवस्था नियंत्रण के साथ-साथ जनहित और समाज सुधार के कार्यों में भी अपनी भूमिका का बेहतर निर्वहन करती है. कार्यों के बेहतर संचालन के लिए थानों में लॉ एंड ऑर्डर तथा इन्वेस्टिगेशन को अलग अलग किया गया. वर्ष 2007 में पुलिस एक्ट में संशोधन किया गया. पुलिस वालों को ट्रेंड करने के साथ-साथ उनमें अवेयरनेस लाने के लिए भी कार्य किए गए. हम लोगों का उद्देश्य है कि अनुसंधान कार्य ठीक से हो और विधि व्यवस्था का भी बेहतर संचालन हो. अधिकारी इस पर हमेशा नजर बनाए रखें.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस बलों की भर्ती में महिलाओं के लिए 35 फीसदी आरक्षण का प्रावधान किया गया है. जिससे देश के अन्य राज्यों की तुलना में बिहार में महिला पुलिसकर्मियों की संख्या काफी बढ़ी है. थानों में महिलाओं की बुनियादी सुविधाओं के लिए अलग से व्यवस्था की गई है. जिले में महिला थाना का भी निर्माण कराया गया है.

'किसी के ऊपर अत्याचार बर्दास्त नहीं'
मुख्यमंत्री ने कहा पिछले 14 वर्षों में हमने किसी को न फंसाने के लिए कहा और ना ही किसी को बचाने के लिए कहा है. गलत काम करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. समाज में किसी के प्रति अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम गरीब हैं लेकिन बिहार के उत्थान के लिए हर जरूरी कार्य कर रहे हैं. राज्य में कानून का राज्य बना रहे और किसी को कष्ट ना हो. राज्य के विकास के लिए और लोगों के बेहतर स्थिति के लिए हम लोग कर रहे हैं. हर प्रकार से लोगों की मदद की जा रही है.

मुख्यमंत्री ने कहा कोविड-19 महामारी के कारण पूरी दुनिया परेशान है. इससे निपटने के लिए पूरी दुनिया जरूरी कदम उठा रही है. बिहार में इससे बचाव के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. जिसमें चिकित्सा कार्य से जुड़े सभी लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका तो है ही साथ ही प्रशासनिक लोगों के भी साथ है. पुलिसकर्मियों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है. संकट के इस दौर में लोगों में आत्मविश्वास पैदा करने के लिए पुलिस की बड़ी भूमिका है.

'मास्क लगाने जरूरी'
मुख्यमंत्री ने कहा अपने कार्यों के दौरान सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क का प्रयोग जरूर करें. इसके लिए लोगों को भी प्रेरित करें. मुख्यमंत्री ने कहा जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया है उसे ससमय पूर्ण करें. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक सुनील कुमार सेवानिवृत्त हो रहे हैं. मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कई टेबल बुक का विमोचन भी किया. कार्यक्रम में मुख्य सचिव के साथ पुलिस विभाग के बड़े अधिकारी भी मौजूद थे.

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग स्थित आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 124 पुलिस भवनों का उद्घाटन किया. जिसे बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम लिमिटेड ने बनाया है. इसकी लागत 399.544 करोड रुपए आई.

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा राज्य में कानून का राज कायम किया है. क्राइम, करप्शन और कम्युनलिज्म के प्रति हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति रही है. पिछले 14 वर्षों से अधिक समय से राज्य की सेवा कर रहा हूं. हम ने पुलिस से ना कभी किसी को फंसाने के लिए कहा है और ना किसी को बचाने के लिए. गलत काम करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. समाज में किसी के प्रति अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

'राज्य में कानून का राज'
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम लिमिटेड पुलिस से संबंधित भवनों का निर्माण कार्य बेहतर ढंग से कर रहा है. सरकार में आने के बाद निगम को बेहतर बनाने के लिए कई काम किए गए. बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम लिमिटेड का पिछले 5 वर्षों का टर्नओवर 1600 करोड़ रुपए का रहा है. निगम की ओर से बिहार में निर्माण किए जा रहे हैं. पुलिस थाना का भवन बेहतर मॉडल का है. गांधी मैदान थाना मल्टी स्टोरी बिल्डिंग का है. बिहार पुलिस मुख्यालय के लिए बनाया गया सरदार पटेल भवन भी अद्भुत है. राजगीर का पुलिस अकादमी भवन भी दर्शनीय है. उसका फ्रंट बहुत सुंदर है. उसमें डीएसपी स्तर के अधिकारियों की ट्रेनिंग के साथ-साथ पुलिस अवर निरीक्षक की ट्रेनिंग कराई जाती है.

पटना
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार

नीतीश कुमार ने कहा कि पुलिसकर्मियों के रहने का इंतजाम पहले ठीक नहीं था. सरकार में आने के बाद अपनी यात्रा के दौरान हमने उसका निरीक्षण किया और उसके पश्चात पुलिस कर्मियों के रहने के लिए बेहतर इंतजाम किए गए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 के पहले राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति ऐसी थी कि लोग शाम के बाद घरों से नहीं निकलते थे. लेकिन अब किसी भी समय लोग निर्भीक होकर घर से बाहर निकलते हैं. हम लोगों ने लक्ष्य के अनुरूप राज्य में कानून का राज कायम किया है. उन्होंने कहा कि पुलिस किसी भी प्रकार के इंसिडेंट या झगड़े को दंगा में बदलने नहीं देती है. इसके लिए पुलिस का अभिनंदन करता हूं.

पटना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

'ठीक तरीके से हो मामले की जांच'
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार पुलिस कानून व्यवस्था नियंत्रण के साथ-साथ जनहित और समाज सुधार के कार्यों में भी अपनी भूमिका का बेहतर निर्वहन करती है. कार्यों के बेहतर संचालन के लिए थानों में लॉ एंड ऑर्डर तथा इन्वेस्टिगेशन को अलग अलग किया गया. वर्ष 2007 में पुलिस एक्ट में संशोधन किया गया. पुलिस वालों को ट्रेंड करने के साथ-साथ उनमें अवेयरनेस लाने के लिए भी कार्य किए गए. हम लोगों का उद्देश्य है कि अनुसंधान कार्य ठीक से हो और विधि व्यवस्था का भी बेहतर संचालन हो. अधिकारी इस पर हमेशा नजर बनाए रखें.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस बलों की भर्ती में महिलाओं के लिए 35 फीसदी आरक्षण का प्रावधान किया गया है. जिससे देश के अन्य राज्यों की तुलना में बिहार में महिला पुलिसकर्मियों की संख्या काफी बढ़ी है. थानों में महिलाओं की बुनियादी सुविधाओं के लिए अलग से व्यवस्था की गई है. जिले में महिला थाना का भी निर्माण कराया गया है.

'किसी के ऊपर अत्याचार बर्दास्त नहीं'
मुख्यमंत्री ने कहा पिछले 14 वर्षों में हमने किसी को न फंसाने के लिए कहा और ना ही किसी को बचाने के लिए कहा है. गलत काम करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. समाज में किसी के प्रति अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम गरीब हैं लेकिन बिहार के उत्थान के लिए हर जरूरी कार्य कर रहे हैं. राज्य में कानून का राज्य बना रहे और किसी को कष्ट ना हो. राज्य के विकास के लिए और लोगों के बेहतर स्थिति के लिए हम लोग कर रहे हैं. हर प्रकार से लोगों की मदद की जा रही है.

मुख्यमंत्री ने कहा कोविड-19 महामारी के कारण पूरी दुनिया परेशान है. इससे निपटने के लिए पूरी दुनिया जरूरी कदम उठा रही है. बिहार में इससे बचाव के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. जिसमें चिकित्सा कार्य से जुड़े सभी लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका तो है ही साथ ही प्रशासनिक लोगों के भी साथ है. पुलिसकर्मियों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है. संकट के इस दौर में लोगों में आत्मविश्वास पैदा करने के लिए पुलिस की बड़ी भूमिका है.

'मास्क लगाने जरूरी'
मुख्यमंत्री ने कहा अपने कार्यों के दौरान सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क का प्रयोग जरूर करें. इसके लिए लोगों को भी प्रेरित करें. मुख्यमंत्री ने कहा जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया है उसे ससमय पूर्ण करें. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक सुनील कुमार सेवानिवृत्त हो रहे हैं. मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कई टेबल बुक का विमोचन भी किया. कार्यक्रम में मुख्य सचिव के साथ पुलिस विभाग के बड़े अधिकारी भी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.