पटनाः बिहार में इनदिनों अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले 1 महीने में 4 बार बिगड़ते लॉ एंड आर्डर की समीक्षा बैठक कर चुके हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री बुधवार को पुलिस मुख्यालय में गृह सचिव, डीजीपी और पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं. नीतीश कुमार नई सरकार के गठन के बाद आज दूसरी बार पुलिस मुख्यालय पहुंचे हैं. उन्होंने पिछले बार कहा था कि अब अक्सर यहां आता रहूंगा.
कानून व्यवस्था की समीक्षा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले चार समीक्षा बैठकों में दिए गए निर्देशों का कितना पालन किया जा रहा है इसकी समीक्षा करने पहुंचे हैं. बैठक के दौरान वे इसका जायजा लेंगे. मुख्यमंत्री हाल में हुई अपराधिक घटनाओं की समीक्षा कर रहे हैं. साथ ही वे पुलिस ने इसपर क्या एक्शन लिया, जांच कहां तक पहुंची और वर्तमान में राज्य के कई जिलों में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं.
पांचवी बार सीएम कर रहे हैं समीक्षा बैठक
पुलिस मुख्यालय में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर पूरी तैयारी की गई है. सुरक्षा के मद्देनजर सैकड़ों की संख्या में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री सरकार बनने के 50 दिनों के अंदर आज पांचवी बार समीक्षा बैठक कर रहे हैं.