ETV Bharat / state

बिहार में लॉकडाउन लगेगा या नहीं? DM-SP के साथ बैठक कर सीएम नीतीश करेंगे फैसला

बिहार सरकार आज तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए कोई बड़ा फैसला ले सकती है. इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी जिलों के डीएम और एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक करेंगे. इस दौरान संभव है कि नाइट कर्फ्यू जैसे निर्णय लिए जा सकते हैं.

सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 8:28 AM IST

Updated : Apr 18, 2021, 9:33 AM IST

पटनाः आज मुख्‍यमंत्री सभी जिलों के डीएम-एसपी के साथ 11 बजे से बैठक करने वाले हैं. उम्‍मीद जताई जा रही है कि सरकार इस दौरान नाइट कर्फ्यू या कोई सख्त नियमों की घोषणा कर सकती है. इस बारे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि रविवार को सरकार निर्णय लेगी कि कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामले पर आगे किस रणनीति पर काम होगा. आज वे सभी जिलों के डीएम-एसपी व अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक करेंगे. उसके बाद कुछ महत्वपूर्ण फैसले संभव हैं.

यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: शनिवार को अब तक 7870 कोरोना मरीजों की पुष्टि, बाकां में BMP के ASI की गई जान

बिहार में इस वक्त के लिए होगा आखिरी निर्णय
सर्वदलीय बैठक के दौरान ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कह दिया था कि रविवार को सभी जिलों के डीएम-एसपी के साथ बैठक के बाद जो निर्णय लिए जाएंगे, वह आखिरी निर्णय होंगे. आगे जैसी परिस्थिति बनेगी, उसके आधार पर निर्णय लिए जाएंगे. यह भी कहा कि संक्रमण के मामले हर रोज तेजी से बढ़ रहे हैं. बता दें कि राज्यपाल की अध्यक्षता में शनिवार को कोरोना संकट पर सर्वदलीय बैठक हुई थी.

सर्वदलीय बैठक में बड़े फैसले लेने की मिली सलाह
शनिवार को राज्‍यपाल फागू चौहान की अध्‍यक्षता में सर्वदलीय बैठक के दौरान बिहार के प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस और राजद ने सरकार को कड़ा फैसला लेने की सलाह दी है. बता दे कि बिहार में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा हर दिन तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना की दूसरी लहर में लोग तेजी से संक्रमित हो रहे हैं. शनिवार को एक बार फिर 7870 नए मामले सामने आए. वहीं सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 13 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

कई दलों ने की है लॉकडाउन की सिफारिश
सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस ने लॉकडाउन लगाने की सिफारिश की है. वहीं राजद की ओर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वीकेंड कर्फ्यू लगाने के साथ यह भी कहा है कि सरकार को लॉकडाउन लगाने से पहले सूचना देनी चाहिए. बीजेपी ने 2 दिनों के लॉकडाउन की बात कही है. हालांकि जीतन राम मांझी ने लॉकडाउन का विरोध किया है. लोजपा और वामपंथी दल भी लॉकडाउन के विरोध में हैं. लेकिन लगातार बढ़ रहे मामले के बाद यह तय माना जा रहा है कि आज मुख्यमंत्री डीएम और एसपी से रिपोर्ट लेने के बाद लॉकडाउन या अन्य कोई सख्त नियमों पर फैसले लिए जाएंगे.

लगातार मिल रहे हैं कोरोना पॉजिटिव
बिहार में शनिवार को 7870 कोरोना संक्रमित मिले थे. उससे ठीक पहले शुक्रवार को 6253 कोरोना संक्रमित मिले थे, गुरुवार को भी 6133 संक्रमित मिले थे और 20% से अधिक कोरोना संक्रमित हर दिन बढ़ रहे हैं. यहीं नहीं, मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 3 दिनों की बात करें तो सरकारी आंकड़े के अनुसार 15 अप्रैल को 24 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. 16 अप्रैल को 13 लोगों की मौत हो गई और 17 अप्रैल को 34 लोगों की मौत हो गई.

इसलिए भी बढ़ी है सरकार की चिंता
सरकार की चिंता इस कारण भी बढ़ी हुई है कि सरकार के जितने भी इंतजाम हैं, कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के कारण नाकाफी साबित हो रहे हैं. कोरोना चेन ब्रेक नहीं हो रहा है. ऐसे में सरकार के पास कोई बड़ा फैसला लेने के अलावा दूसरा रास्ता फिलहाल नहीं है.

पटनाः आज मुख्‍यमंत्री सभी जिलों के डीएम-एसपी के साथ 11 बजे से बैठक करने वाले हैं. उम्‍मीद जताई जा रही है कि सरकार इस दौरान नाइट कर्फ्यू या कोई सख्त नियमों की घोषणा कर सकती है. इस बारे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि रविवार को सरकार निर्णय लेगी कि कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामले पर आगे किस रणनीति पर काम होगा. आज वे सभी जिलों के डीएम-एसपी व अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक करेंगे. उसके बाद कुछ महत्वपूर्ण फैसले संभव हैं.

यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: शनिवार को अब तक 7870 कोरोना मरीजों की पुष्टि, बाकां में BMP के ASI की गई जान

बिहार में इस वक्त के लिए होगा आखिरी निर्णय
सर्वदलीय बैठक के दौरान ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कह दिया था कि रविवार को सभी जिलों के डीएम-एसपी के साथ बैठक के बाद जो निर्णय लिए जाएंगे, वह आखिरी निर्णय होंगे. आगे जैसी परिस्थिति बनेगी, उसके आधार पर निर्णय लिए जाएंगे. यह भी कहा कि संक्रमण के मामले हर रोज तेजी से बढ़ रहे हैं. बता दें कि राज्यपाल की अध्यक्षता में शनिवार को कोरोना संकट पर सर्वदलीय बैठक हुई थी.

सर्वदलीय बैठक में बड़े फैसले लेने की मिली सलाह
शनिवार को राज्‍यपाल फागू चौहान की अध्‍यक्षता में सर्वदलीय बैठक के दौरान बिहार के प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस और राजद ने सरकार को कड़ा फैसला लेने की सलाह दी है. बता दे कि बिहार में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा हर दिन तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना की दूसरी लहर में लोग तेजी से संक्रमित हो रहे हैं. शनिवार को एक बार फिर 7870 नए मामले सामने आए. वहीं सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 13 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

कई दलों ने की है लॉकडाउन की सिफारिश
सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस ने लॉकडाउन लगाने की सिफारिश की है. वहीं राजद की ओर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वीकेंड कर्फ्यू लगाने के साथ यह भी कहा है कि सरकार को लॉकडाउन लगाने से पहले सूचना देनी चाहिए. बीजेपी ने 2 दिनों के लॉकडाउन की बात कही है. हालांकि जीतन राम मांझी ने लॉकडाउन का विरोध किया है. लोजपा और वामपंथी दल भी लॉकडाउन के विरोध में हैं. लेकिन लगातार बढ़ रहे मामले के बाद यह तय माना जा रहा है कि आज मुख्यमंत्री डीएम और एसपी से रिपोर्ट लेने के बाद लॉकडाउन या अन्य कोई सख्त नियमों पर फैसले लिए जाएंगे.

लगातार मिल रहे हैं कोरोना पॉजिटिव
बिहार में शनिवार को 7870 कोरोना संक्रमित मिले थे. उससे ठीक पहले शुक्रवार को 6253 कोरोना संक्रमित मिले थे, गुरुवार को भी 6133 संक्रमित मिले थे और 20% से अधिक कोरोना संक्रमित हर दिन बढ़ रहे हैं. यहीं नहीं, मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 3 दिनों की बात करें तो सरकारी आंकड़े के अनुसार 15 अप्रैल को 24 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. 16 अप्रैल को 13 लोगों की मौत हो गई और 17 अप्रैल को 34 लोगों की मौत हो गई.

इसलिए भी बढ़ी है सरकार की चिंता
सरकार की चिंता इस कारण भी बढ़ी हुई है कि सरकार के जितने भी इंतजाम हैं, कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के कारण नाकाफी साबित हो रहे हैं. कोरोना चेन ब्रेक नहीं हो रहा है. ऐसे में सरकार के पास कोई बड़ा फैसला लेने के अलावा दूसरा रास्ता फिलहाल नहीं है.

Last Updated : Apr 18, 2021, 9:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.