पटनाः लोक आस्था का महापर्व छठ अब नजदीक है. जिसको लेकर जिलाधिकारी कुमार रवि ने छठ घाटों पर मुकम्मल व्यवस्था करने के आदेश जारी कर दिए हैं. जिलाधिकारी की तरफ से जारी आदेश के बाद ही पटना में छठ घाटों को ठीक करने की कवायद शुरू कर दी गई है. वहीं हर घाट को सजाने और संवारने को लेकर कार्य प्रारंभ कर दिए गए है.
छठ पर्व के लिए हो रही घाटों की साफ-सफाई
छठ पर्व को लेकर जिलाधिकारी कुमार रवि ने कई आदेश जारी किए हैं. उन्होंने गंगा नदी में मृत पशुओं को निकालने के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही घाटों की साफ-सफाई और उनके अप्रोच पथ और घाटों पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने के भी आदेश दिए हैं. इसी को लेकर मंगलवार से राजधानी पटना के कई घाटों पर साफ-सफाई के कार्य शुरू कर दिए गए हैं.
जिलाधिकारी ने दिए दिशा-निर्देश
जिलाधिकारी कुमार रवि ने छठ पर्व की तैयारी को लेकर जिला स्तरीय टीम का गठन करते हुए सभी घाटों को 21 सेक्टर में बांट दिया है. विगत माह हुए लगातार वर्षा के कारण गंगा और अन्य नदियों के जलस्तर में काफी वृद्धि हुई थी. जिसके कारण राजधानी पटना के विभिन्न घाटों पर काफी गंदगी फैली हुई थी. जिसको साफ करने के लिए जिलाधिकारी ने आदेश दिए हैं.