ETV Bharat / state

'जहां था कचरे का ढेर, वहीं स्वच्छता भोज कर खाया खाना'.. Patna मेयर और वार्ड पार्षद ने सफाईकर्मियों को परोसा भोजन - Patna News

पटना में स्वच्छता भोज का आयोजन किया गया. इस भोज का आयोजन वहां किया गया जहां कभी कूड़े का अंबार लगा हुआ था. मगर आज यहां की तस्वीर बदली हुई थी. मेयर और वार्ड पार्षद खुद सफाई कर्मियों को खाना परोस रही थी और सफाईकर्मी परिवार के साथ भोजन का आनंद ले रहे थे.वहीं मेयर ने सभी को गार्बेज फ्री सिटी बनाने के लिए शपथ दिलाई. पढ़ें पूरी खबर...

मेयर और वार्ड पार्षद ने सफाईकर्मियों को परोसा भोजन
मेयर और वार्ड पार्षद ने सफाईकर्मियों को परोसा भोजन
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 9, 2023, 9:59 PM IST

पटना में स्वच्छता भोज का आयोजन

पटना: राजधानी पटना में जिस जगहों पर कभी गंदगी का अंबार लगा रहता था. लोग बगल से गुजरते थे तो नाक बंद करना पड़ता था. मगर आज सोमवार को वहां का नजारा कुछ और ही था. नगर निगम की ओर से उसी जगह पर स्वच्छता भोज का आयोजन किया गया. जहां सफाईकर्मी बैठकर भोज का आंनद उठाया. इस स्वच्छता भोज में मेयर सीता साहू और सभी वार्ड पार्षदों ने अपने हाथों से सफाईकर्मियों को भोजन परोसा. सभी सफाई कर्मी बड़े चाव से भोजन का आनंद लिया. यह स्वच्छता भोज सभी 75 वार्ड में किया गया.

ये भी पढ़ें: Patna News: स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर पटना नगर निगम की नई पहल, 1 जुलाई से शुरू होगा मेरा शहर मेरी जवाबदेही अभियान


पटना में स्वच्छता भोज का आयोजन: वहीं महापौर सीता साहू ने वार्ड 58 में भद्र घाट के पास स्वच्छता भोज में सफाई कर्मियों को भोजन परोसा. इससे पहले उन्होंने शहर को गार्बेज फ्री सिटी बनाने के लिए शपथ दिलाई. महापौर ने सफाईकर्मियों के साथ-साथ नगर निगम के अधिकारियों और वार्ड पार्षदों को शपथ दिलाई कि मैं अपने पटना शहर को स्वच्छ बनाए रखने में हर संभव योगदान दूंगा. शहर और पर्यावरण के स्वास्थ्य के लिए थर्मोकोल और प्लास्टिक का उपयोग नहीं करूंगा.

पटना में गर्बेज फ्री सिटी बनाने के लिए शपथ दिलाई
पटना में गार्बेज फ्री सिटी बनाने के लिए शपथ दिलाई

जीरो वेस्ट इवेंट: पटना नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में पटना नगर निगम क्षेत्र के लिए गार्बेज फ्री सिटी की दावेदारी प्रस्तुत की है. स्वच्छता भोज पूर्ण रूप से जीरो वेस्ट इवेंट के रूप में आयोजित की गई. नगर निगम के कर्मियों द्वारा वेस्ट सेग्रीगेशन करने एवं निगम क्षेत्र को भी जीरो वेस्ट और गार्बेज फ्री रखने की शपथ ली.

"नगर निगम अपने सफाई कर्मियों का शुरू से ध्यान देता रहा है. समय-समय पर उनके वेतन में भी बढ़ोतरी की जाती है. स्वच्छा भोज का आयोजन का मुख्य मकसद सफाई कर्मियों में काम करने को लेकर उत्साह बढ़े और मनोबल ऊंचा रहे. सफाई कर्मियों के साथ उन लोगों ने शपथ दिलाई गई कि शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. सभी 75 वार्ड में यह कार्यक्रम चल रहा है."- सीता साहू, महापौर, पटना नगर निगम

पटना में स्वच्छता भोज का आयोजन

पटना: राजधानी पटना में जिस जगहों पर कभी गंदगी का अंबार लगा रहता था. लोग बगल से गुजरते थे तो नाक बंद करना पड़ता था. मगर आज सोमवार को वहां का नजारा कुछ और ही था. नगर निगम की ओर से उसी जगह पर स्वच्छता भोज का आयोजन किया गया. जहां सफाईकर्मी बैठकर भोज का आंनद उठाया. इस स्वच्छता भोज में मेयर सीता साहू और सभी वार्ड पार्षदों ने अपने हाथों से सफाईकर्मियों को भोजन परोसा. सभी सफाई कर्मी बड़े चाव से भोजन का आनंद लिया. यह स्वच्छता भोज सभी 75 वार्ड में किया गया.

ये भी पढ़ें: Patna News: स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर पटना नगर निगम की नई पहल, 1 जुलाई से शुरू होगा मेरा शहर मेरी जवाबदेही अभियान


पटना में स्वच्छता भोज का आयोजन: वहीं महापौर सीता साहू ने वार्ड 58 में भद्र घाट के पास स्वच्छता भोज में सफाई कर्मियों को भोजन परोसा. इससे पहले उन्होंने शहर को गार्बेज फ्री सिटी बनाने के लिए शपथ दिलाई. महापौर ने सफाईकर्मियों के साथ-साथ नगर निगम के अधिकारियों और वार्ड पार्षदों को शपथ दिलाई कि मैं अपने पटना शहर को स्वच्छ बनाए रखने में हर संभव योगदान दूंगा. शहर और पर्यावरण के स्वास्थ्य के लिए थर्मोकोल और प्लास्टिक का उपयोग नहीं करूंगा.

पटना में गर्बेज फ्री सिटी बनाने के लिए शपथ दिलाई
पटना में गार्बेज फ्री सिटी बनाने के लिए शपथ दिलाई

जीरो वेस्ट इवेंट: पटना नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में पटना नगर निगम क्षेत्र के लिए गार्बेज फ्री सिटी की दावेदारी प्रस्तुत की है. स्वच्छता भोज पूर्ण रूप से जीरो वेस्ट इवेंट के रूप में आयोजित की गई. नगर निगम के कर्मियों द्वारा वेस्ट सेग्रीगेशन करने एवं निगम क्षेत्र को भी जीरो वेस्ट और गार्बेज फ्री रखने की शपथ ली.

"नगर निगम अपने सफाई कर्मियों का शुरू से ध्यान देता रहा है. समय-समय पर उनके वेतन में भी बढ़ोतरी की जाती है. स्वच्छा भोज का आयोजन का मुख्य मकसद सफाई कर्मियों में काम करने को लेकर उत्साह बढ़े और मनोबल ऊंचा रहे. सफाई कर्मियों के साथ उन लोगों ने शपथ दिलाई गई कि शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. सभी 75 वार्ड में यह कार्यक्रम चल रहा है."- सीता साहू, महापौर, पटना नगर निगम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.