ETV Bharat / state

पटना: सफाई कर्मियों की हड़ताल से महामारी की आशंका, सड़क पर पड़ी है मरी हुई गाय

दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के जिम्मे ही राजधानी पटना के सफाई का कार्य है और जब तक कर्मचारी हड़ताल समाप्त कर नहीं लौटेंगे. राजधानी में सफाई का कार्य शुरू नहीं हो सकेगा.

Patna
Patna
author img

By

Published : Feb 5, 2020, 2:00 PM IST

पटना: राजधानी में नगर निगम के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल से महामारी फैलने की आशंका जताई जा रही है. सफाई का कार्य पूरी तरह ठप है. शहर की सड़कों पर मरी हुई गाय और अन्य जानवर दिख रहे हैं. वहीं, नगर निगम कार्यालय में ताला जड़ दिया गया है.

सफाई कार्य पूरी तरह ठप
राजधानी पटना को एक तरफ स्मार्ट बनाने की बात कही जा रही है. तो वहीं दूसरी तरफ पटना नगर निगम के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी 3 दिनों से हड़ताल पर हैं. इस कारण राजधानी में सफाई का कार्य पूरी तरह से ठप है. शहर में कई जगहों पर मरी हुई गाय और अन्य जानवर दिख रहे हैं. लोगों का चलना-फिरना मुश्किल हो गया है.

Patna Municipal Corporation
सफाई कार्य नहीं होने से लोग परेशान

'मजबूर होकर करना पड़ा स्ट्राइक'
कर्मचारियों का कहना है कि सरकार ने जो फैसला लिया है. इसके विरोध हम लोग मजबूर होकर स्ट्राइक पर हैं. उन्होंने कहा कि सरकार जब तक हम लोगों के पक्ष में फैसला नहीं लेगी. तब तक हड़ताल समाप्त नहीं होगा. वहीं, नगर निगम के स्थाई कर्मचारियों को भी कार्यालय के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है.

नगर निगम के कर्मचारी हड़ताल पर

'ऐसी हड़ताल पहले कभी नहीं हुई'
कंकड़बाग इलाके में नगर निगम का कार्यालय है. वहां सब्जी मार्केट भी है और सब्जी विक्रेता पिछले 2 दिनों से अपनी दुकान नहीं खोल पा रहे हैं. सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि ऐसी हड़ताल पहले नहीं हुई थी.

'महामारी फैलने की आशंका'
दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के जिम्मे ही राजधानी पटना के सफाई का कार्य है और जब तक कर्मचारी हड़ताल समाप्त कर नहीं लौटेंगे. राजधानी में सफाई का कार्य शुरू नहीं हो सकेगा. सरकार की तरफ से अभी तक वैकल्पिक व्यवस्था भी कुछ नहीं की गई है. ऐसे में मृत जानवरों और गंदगी के कारण लोगों को महामारी फैलने की आशंका होने लगी है.

पटना: राजधानी में नगर निगम के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल से महामारी फैलने की आशंका जताई जा रही है. सफाई का कार्य पूरी तरह ठप है. शहर की सड़कों पर मरी हुई गाय और अन्य जानवर दिख रहे हैं. वहीं, नगर निगम कार्यालय में ताला जड़ दिया गया है.

सफाई कार्य पूरी तरह ठप
राजधानी पटना को एक तरफ स्मार्ट बनाने की बात कही जा रही है. तो वहीं दूसरी तरफ पटना नगर निगम के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी 3 दिनों से हड़ताल पर हैं. इस कारण राजधानी में सफाई का कार्य पूरी तरह से ठप है. शहर में कई जगहों पर मरी हुई गाय और अन्य जानवर दिख रहे हैं. लोगों का चलना-फिरना मुश्किल हो गया है.

Patna Municipal Corporation
सफाई कार्य नहीं होने से लोग परेशान

'मजबूर होकर करना पड़ा स्ट्राइक'
कर्मचारियों का कहना है कि सरकार ने जो फैसला लिया है. इसके विरोध हम लोग मजबूर होकर स्ट्राइक पर हैं. उन्होंने कहा कि सरकार जब तक हम लोगों के पक्ष में फैसला नहीं लेगी. तब तक हड़ताल समाप्त नहीं होगा. वहीं, नगर निगम के स्थाई कर्मचारियों को भी कार्यालय के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है.

नगर निगम के कर्मचारी हड़ताल पर

'ऐसी हड़ताल पहले कभी नहीं हुई'
कंकड़बाग इलाके में नगर निगम का कार्यालय है. वहां सब्जी मार्केट भी है और सब्जी विक्रेता पिछले 2 दिनों से अपनी दुकान नहीं खोल पा रहे हैं. सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि ऐसी हड़ताल पहले नहीं हुई थी.

'महामारी फैलने की आशंका'
दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के जिम्मे ही राजधानी पटना के सफाई का कार्य है और जब तक कर्मचारी हड़ताल समाप्त कर नहीं लौटेंगे. राजधानी में सफाई का कार्य शुरू नहीं हो सकेगा. सरकार की तरफ से अभी तक वैकल्पिक व्यवस्था भी कुछ नहीं की गई है. ऐसे में मृत जानवरों और गंदगी के कारण लोगों को महामारी फैलने की आशंका होने लगी है.

Intro:पटना-- पटना नगर निगम के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी अनिश्चितकालीन स्ट्राइक पर हैं। कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल से पटना में महामारी फैलने की आशंका होने लगी है। सफाई का कार्य पूरी तरह ठप है । राजधानी में कई जगह मरी हुई गाय और अन्य जानवर सड़क पर ही दिख रहे हैं। हर जगह कूड़े का अंबार नजर आने लगा है। नगर निगम कार्यालय में ताला जड़ दिया गया है।
देखिये exclusive खबर


Body: कहां स्मार्ट बनना था सड़कों पर दिख रहे हैं मरे हुए जानवर--

राजधानी पटना को एक तरफ है स्मार्ट बनाने की बात कही जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ पटना नगर निगम के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की हड़ताल से 3 दिनों से राजधानी का सफाई का कार्य पूरी तरह ठप है। पटना का कोई इलाका हो हर जगह कूड़ा दिखने लगा है। नगर निगम के कार्यालय में ताला जड़ दिया गया है और कई जगह सड़कों पर मरी हुई गाय और अन्य जानवर भी दिख रहे हैं । लोगों का चलना फिरना मुश्किल है लेकिन कर्मचारियों का कहना है कि सरकार ने जो फैसला लिया है उसके कारण हम लोग मजबूर होकर स्ट्राइक पर हैं ।सरकार जब तक हम लोगों के पक्ष में फैसला नहीं लेगी हड़ताल समाप्त नहीं होगा।
बाईट--मुन्ना, हड़ताली कर्मचारी
वहीं नगर निगम के स्थाई कर्मचारियों को भी हड़ताली वेतन भोगी कार्यालय के अंदर नहीं जाने दे रहे हैं।
बाईट--नगर निगम कर्मचारी
पटना के कंकड़बाग इलाके में नगर निगम का कार्यालय है वहां सब्जी मार्केट भी है और सब्जी विक्रेता पिछले 2 दिनों से अपनी दुकान नहीं खोल पा रहे हैं सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि ऐसा हड़ताल पहले नहीं हुआ था।
बाईट--कामत प्रसाद, सब्जी बिक्रेता


Conclusion: सरकार की ओर से कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं ---
दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के जिम्मे ही राजधानी पटना के सफाई का कार्य है और जब तक कर्मचारी हड़ताल समाप्त कर नहीं लौटेंगे राजधानी में सफाई का कार्य शुरू नहीं होगा । सरकार की तरफ से अभी तक वैकल्पिक व्यवस्था भी कुछ नहीं की गई है। ऐसे में मृत जानवरों और गंदगी के कारण महामारी फैलने की आशंका होने लगी है।
अविनाश, पटना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.