पटना: सफाई कर्मचारियों ने अपनी 15 सूत्रीय मांगो को लेकर प्रदर्शन किया. नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ के बैनर तले प्रदर्शन किया गया. सफाई कर्मी नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं.
इसको लेकर हमने निगम आयुक्त को पत्र लिखा है. लेकिन किसी भी तरह का सकारात्मक उत्तर निगम आयुक्त की ओर से नहीं दिया गया है. उल्टे हमारे संघ को गलत बता रहे हैं. 1994 से हम सफाईकर्मी के मांग को लेकर समय समय पर आवाज उठाते रहे हैं. पटना नगर निगम के हजारों सफाईकर्मी हमारे साथ हैं.- नंद किशोर दास, संघ के महासचिव
यह भी पढ़ें- सहरसा: बंदूक की नोंक पर घर से लड़की को उठा ले गए अपराधी, भाई ने किया विरोध तो मारी गोली
15 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन
नन्द किशोर दास ने साफ साफ कहा कि जबतक सफाईकर्मी को नियमित नहीं किया जाता है. समान काम के लिए समान वेतन निर्धारित नहीं किया जाएगा और प्राइवेट एजेंसी को सफाई के काम से अलग नहीं किया जाएगा. तबतक आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने मांग कि है कि 3 हजार सफाईकर्मी के रिक्त पद पर वर्तमान में काम कर रहे सफाईकर्मी को नियमित किया जाय.