पटना: पटना नगर निगम के सफाईकर्मी अभी हड़ताल से वापस आए ही थे कि एक बार फिर उन्होंने दोबारा हड़ताल पर जाने की धमकी दी है. यूनियन नेताओं का कहना है कि अगर सरकार 15 दिनों के भीतर उनकी मांगें नहीं मानती है तो वे फिर से एक बार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे, बीते शनिवार को ही वे काम पर वापस लौटे हैं.
सफाईकर्मी यूनियन के नेता नंद किशोर दास ने कहा कि शनिवार को सरकार के आश्वासन के बाद हड़ताल वापस ली गई थी. सरकार ने हमें आश्वासन दिया था कि 15 दिनों के अंदर सारी मांगें मान ली जाएंगी, जिसके लिए 25 फरवरी को बैठक होगी. इस बैठक में सारी शर्तों पर सहमति बनी तो ठीक है, नहीं तो दोबारा हड़ताल शुरू कर दी जाएगी.
3 फरवरी से हड़ताल पर थे सफाईकर्मी
दरअसल, बीते 3 फरवरी को सरकार की ओर से नगर निगम में सफाई के लिए आउटसोर्सिंग के प्रयोग की खबरों को लेकर नगर निगम के 43 सफाईकर्मी अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल पर चले गए थे. सफाई कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण पटना में कूड़े का अंबार जमा हो गया था. शहर की स्थिति नारकीय हो गई थी.
ये भी पढ़ें: शहीद रमेश रंजन के परिजनों से मिलने पहुंचे तेजस्वी यादव, कहा- सरकार ने नहीं दिया उचित सम्मान
लगभग 6 दिनों तक रहे नारकीय हालात
सफाईकर्मी लगभग 6 दिनों तक अपनी मांग को लेकर हड़ताल पर डटे रहे. जिसके बाद नगर निगम ने सफाई कर्मी यूनियन नेताओं के साथ वार्ता की. कई बार असफल वार्ता के बाद शनिवार की शाम को बैठक हुई, जहां सरकार ने सफाई कर्मियों की सारी शर्तों को मानने का आश्वासन दिया और हड़ताल खत्म करने को कहा था.