पटना: तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा (Takhat Sri Harimandir Ji Patna Sahib Gurudwara) में प्रबंधन कमेटी के वर्तमान और पूर्व सदस्यों के बीच बुधवार को झड़प हुई. पूर्व सदस्य द्वारा चुनाव हारने के बाद भी चार्ज नहीं सौंपने के चलते विवाद हुआ. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया.
यह भी पढ़ें- पटना साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी चुनाव: अवतार सिंह बने रहेंगे प्रधान, निर्विरोध चुने गए सभी उम्मीदवार
प्रबंधन कमेटी के सदस्यों के बीच झड़प के चलते काफी देर तक गुरुद्वारा परिसर रणक्षेत्र बना रहा. हंगामा की सूचना मिलने पर चौक थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के लोगों को शांत कराया. सभी को गुरुद्वारा के कमरे से अगले आदेश तक के लिए निकाल दिया गया.
बता दें कि 25 जुलाई को ढाई साल बाद गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (Gurdwara Management Committee) के सदस्यों का चुनाव हुआ था. इसमें प्रधान अवतार सिंह हीत फिर से प्रधान चुने गए थे. महासचिव महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन चुनाव हार गए थे. इस पद पर इंद्रजीत सिंह को जीत मिली थी.
चुनाव के बाद नव निर्वाचित सदस्यों ने पुराने सदस्यों से चार्ज की मांग की तो पुराने सदस्य चार्ज देने को तैयार नहीं हुए. इसके चलते आक्रोशित होकर वर्तमान सदस्य हंगामा करने लगे. प्रबंधक कमेटी के प्रधान अवतार सिंह ने कमेटी के पूर्व सदस्य पर गुरुद्वारा से कीमती सामान ले जाने की कोशिश का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पूर्व सदस्यों ने गुरुघर की मर्यादा धूमिल की है.
"वह गुरुद्वारा आया था. उसके आने पर हमलोगों को कोई आपत्ति नहीं थी. वह जब गुरुघर से कीमती सामान लेकर जाने लगा तो हमने रोका. कोई भी व्यक्ति गुरुद्वारा की अमानत नहीं ले जा सकता. सोना या जो भी सामान है वह गुरुद्वारा के कोष में जमा होना चाहिए."- अवतार सिंह, प्रधान, गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी
बता दें कि तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा में रविवार को प्रबंधन कमेटी का चुनाव हुआ था. जिला जज के आदेश पर दंडाधिकारी की मौजूदगी में चुनाव हुआ. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. अवतार सिंह को जीत मिली थी. वह प्रधान की अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहे थे. जगजोत सिंह वरीय उपाध्यक्ष, लखविंदर सिंह कनीय उपाध्यक्ष, इंद्रजीत सिंह महासचिव और हरवंश सिंह सचिव चुने गए थे.
यह भी पढ़ें- VIDEO: बेगूसराय की 'घूसखोर' महिला सिपाही..जो बड़ी 'ईमानदारी' से लेती है रिश्वत, कई वीडियो वायरल