ETV Bharat / state

पटनाः शव की बरामदगी को लेकर परिजनों ने किया सड़क जाम, पुलिस से झड़प - पटना में पुलिस से झड़प

5 दिन पहले एक युवक की हत्या कर शव को गंगा में फेंक दिया गया था. लेकिन शव अभी तक बरामद नहीं हो पाया है. जिससे नाराज परिजनों ने सड़क जामकर हंगामा किया. इस दौरान परिजन और पुलिस के बीच झड़प भी हुआ.

पटना
पटना
author img

By

Published : Nov 16, 2020, 10:12 PM IST

पटना(पटना सिटी): मालसलामी थाना क्षेत्र के गाड़ीवान टोला से लापता रिंकू उर्फ अक्षय के शव की बरामदगी की मांग को लेकर परिजनों ने सड़क जामकर आगजनी की. इस दौरान पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई. जाम छुड़ाने के लिए पहुंची पुलिस को देख परिजन और उग्र हो गए और वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे.

पुलिस बल प्रयोग कर सड़क पर परिचालन बहाल करने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. फिर पुलिन लाठीचार्च कर लोगों को तितर-वितर किया. उसके बाद भी लोग अपनी मांगों पर अड़े रहे.

आरोपियों ने कबूला जुर्म
बता दें कि 10 नवंबर को गाड़ीवान टोला निवासी रिंकू को उसका दोस्त घर से बुलाकर ले गया था. लेकिन उसके बाद रिंकू लौटकर घर नहीं आया. सुबह गांगा के नूरुद्दीन गंज घाट के पास झाड़ी से उसका कपड़ा और तीन देशी कट्टा बरामद हुआ. फिर परिजनों ने रिंकू के दोस्तों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस हिरासत में पूछताछ में युवकों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. युवकों ने पुलिस को बताया कि उनलोगों ने रिंकू की हत्या कर उसे गंगा में फेंक दिया था.

देखें वीडियो

पुलिस पर लापरवाही का आरोप
उसके बाद पुलिस गोताखोरों की मदद से रिंकू का शव खोजने में लगी है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है. उधर परिजनों का सब्र आज जवाब दे गया. जिसके बाद वे सड़क पर उतरकर हंगामा करने लगे. परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

पटना(पटना सिटी): मालसलामी थाना क्षेत्र के गाड़ीवान टोला से लापता रिंकू उर्फ अक्षय के शव की बरामदगी की मांग को लेकर परिजनों ने सड़क जामकर आगजनी की. इस दौरान पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई. जाम छुड़ाने के लिए पहुंची पुलिस को देख परिजन और उग्र हो गए और वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे.

पुलिस बल प्रयोग कर सड़क पर परिचालन बहाल करने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. फिर पुलिन लाठीचार्च कर लोगों को तितर-वितर किया. उसके बाद भी लोग अपनी मांगों पर अड़े रहे.

आरोपियों ने कबूला जुर्म
बता दें कि 10 नवंबर को गाड़ीवान टोला निवासी रिंकू को उसका दोस्त घर से बुलाकर ले गया था. लेकिन उसके बाद रिंकू लौटकर घर नहीं आया. सुबह गांगा के नूरुद्दीन गंज घाट के पास झाड़ी से उसका कपड़ा और तीन देशी कट्टा बरामद हुआ. फिर परिजनों ने रिंकू के दोस्तों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस हिरासत में पूछताछ में युवकों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. युवकों ने पुलिस को बताया कि उनलोगों ने रिंकू की हत्या कर उसे गंगा में फेंक दिया था.

देखें वीडियो

पुलिस पर लापरवाही का आरोप
उसके बाद पुलिस गोताखोरों की मदद से रिंकू का शव खोजने में लगी है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है. उधर परिजनों का सब्र आज जवाब दे गया. जिसके बाद वे सड़क पर उतरकर हंगामा करने लगे. परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.