पटना: बिहार में पटना (Patna) के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के मंदीरी इलाके में स्थित बापू नगर (Bapu Nagar) में विवेक कुमार नाम के एक युवक को 17 अक्टूबर को गोली मार दी गई थी. पूरा मामला क्रिकेट विवाद से जुड़ा था. इस मामले में एक महिला सहित दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार युवकों के पास से पुलिस ने एक 7 पॉइंट 6 के पिस्टल और एक देसी कट्टा के साथ चार जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. इस घटना का उद्भेदन सिटी एसपी सेंट्रल अम्बरीष राहुल ने किया है.
यह भी पढ़ें- हद है... गुटखा उधार नहीं दिया तो दुकानदार को मार दी गोली
दरअसल, 17 अक्टूबर को मंदीरी इलाके में विवेक नाम के युवक की अपराधियों ने घर के नजदीक गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए पटना सिटी एसपी सेंट्रल ने बताया है कि विवेक की हत्या की मुख्य वजह क्रिकेट विवाद है.
विवेक का 11 अक्टूबर को पटना के गांधी मैदान में क्रिकेट खेलने के दौरान आदर्श कुमार नाम के एक युवक के साथ झगड़ा हुआ था. उसके बाद आदर्श ने गांधी मैदान में हुए झगड़े के बाद विवेक के मंदीरी स्थित घर पर जाकर भी मारपीट की थी. हालांकि इस घटना के बाद दोनों पक्षों के परिजनों ने मिलकर समझौता भी कर लिया था.
'झगड़े के बाद दोनों केघरवालों ने समझौता कर लिया था. उसके बाद आदर्श ने इस पूरे मामले की जानकारी अपने दोस्त सौरभ सहित अन्य युवकों को दी. आदर्श के माता-पिता ने आदर्श और सौरभ से कहा अगर विवेक को तुम रास्ते से नहीं हटाते हो, तो विवेक तुम्हें रास्ते से हटा देगा. मां-बाप की शह मिलते ही आदर्श ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 17 अक्टूबर को विवेक की हत्या कर दी. हत्या के बाद आदर्श और सौरभ आरा के मसाढ़ भाग गए थे. पुलिसिया अनुसंधान में हुए खुलासे के बाद पुलिस ने इन दोनों के परिजनों पर दबाव बनाया, तो मामला सामने आया.' -अम्बरीष राहुल, सिटी एसपी सेंट्रल
जानकारी मिली कि इन दोनों ने अपने माता-पिता की शह पर ही विवेक की हत्या कर दी थी. सिटी एसपी सेंट्रल ने बताया कि फिलहाल इस मामले में आदर्श की मां को भी जेल भेज दिया गया है. आदर्श और सौरभ की गिरफ्तारी के बाद उन्हें भी जेल भेजने की कवायद शुरू कर दी गई है. हालांकि इस मामले में अभी भी आदर्श के पिता और विवेक नाम के एक युवक की गिरफ्तारी नहीं हुई है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
यह भी पढ़ें- पटना की चर्चित मॉडल मोना राय की इलाज के दौरान मौत, अपराधियों ने 12 अक्टूबर को मारी थी गोली