ETV Bharat / state

पटना: नगर विकास सचिव ने बादशाही नाले की सफाई का लिया जायजा, दिए निर्देश - बादशाही नाले का निरीक्षण

सचिव आंनद किशोर ने कहा कि अंडरग्राउंड 270 मीटर नाले की भी सफाई जल्द पूरी की जाए. उन्होंने कहा कि नाले की खोद कर सफाई की जाए और नाले का चौड़ीकरण किया जाए. इसके अलावा उन्होंने नाले की वास्तविक मापी करने के भी निर्देश संबंधित अमीन को दिया है.

patna
सचिव ने सफाई का लिया जायजा
author img

By

Published : Mar 19, 2020, 3:27 AM IST

पटना: नगर विकास के सचिव आंनद किशोर ने राजधानी के बादशाही नाले की उड़ाही का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सचिव ने जल जमाव को रोकने के संबंध में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कुछ स्थानों पर लोगों की ओर से नाले को पाटकर सड़क बना ली गई है. इससे नाले का प्रवाह बाधित हो गया है. सचिव ने बादशाही नाले की सफाई जल्द पूरी करने और नाले को अतिक्रमण मुक्त करने के आदेश दिए.

अतिक्रमणकारियों पर एफआईआर करने का निर्देश
सचिव आंनद किशोर ने कहा कि अंडरग्राउंड 270 मीटर नाले की भी जल्द सफाई पूरी की जाए. उन्होंने कहा कि नाले की खोद कर सफाई की जाए और नाले का चौड़ीकरण भी किया जाए. इसके अलावा उन्होंने नाले की वास्तविक मापी करने के भी निर्देश संबंधित अमीन को दिए. वहीं, सचिव ने बादशाही नाले पर अतिक्रमण को जेसीबी मशीन लगाकर हटाने के निर्देश दिए. इसके अलावा निरीक्षण के दौरान अतिक्रमणकारियों पर एफआईआर करने का भी निर्देश दिया गया.

patna
सचिव ने सफाई का लिया जायजा

दो टीम बनाकर चलाया अतिक्रमण अभियान
सचिव आंनद किशोर ने निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर दो टीम बनाकर विशेष अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाए. साथ ही बादशाही नाले पर बनाए गए अवरोधों को हटाया जाए. टीम में करीब 100 की संख्या में पुलिस फोर्स, मजिस्ट्रेट और सिंचाई विभाग के अधिकारी रहेंगे. इस अभियान में नगर आयुक्त को 10 जेसीबी और 5 पोकलेन मशीनों को लगाने का निर्देश दिया गया. इसके बाद अधिकारियों ने खानपुर नाला और बरमुता नाले का भी निरीक्षण किया.

अतिरिक्त पंप लगाकर की जाएगी निकासी की कार्रवाई
सचिव आंनद किशोर ने कहा कि खानपुर नाला और बरमुता नाले के पास अस्थायी पंप हाउस बनाया जाए. जहां बरसात के समय अतिरिक्त पंप लगाकर जल निकासी की कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए सचिव ने बुडको के एमडी को आवश्यक निर्माण कार्य और अतिरिक्त पंप खरीदने के निर्देश दिए. वहीं, निरीक्षण के दौरान जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव हंस, जिलाधिकारी कुमार रवि, नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा और बुडको के एमडी रमन कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

पटना: नगर विकास के सचिव आंनद किशोर ने राजधानी के बादशाही नाले की उड़ाही का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सचिव ने जल जमाव को रोकने के संबंध में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कुछ स्थानों पर लोगों की ओर से नाले को पाटकर सड़क बना ली गई है. इससे नाले का प्रवाह बाधित हो गया है. सचिव ने बादशाही नाले की सफाई जल्द पूरी करने और नाले को अतिक्रमण मुक्त करने के आदेश दिए.

अतिक्रमणकारियों पर एफआईआर करने का निर्देश
सचिव आंनद किशोर ने कहा कि अंडरग्राउंड 270 मीटर नाले की भी जल्द सफाई पूरी की जाए. उन्होंने कहा कि नाले की खोद कर सफाई की जाए और नाले का चौड़ीकरण भी किया जाए. इसके अलावा उन्होंने नाले की वास्तविक मापी करने के भी निर्देश संबंधित अमीन को दिए. वहीं, सचिव ने बादशाही नाले पर अतिक्रमण को जेसीबी मशीन लगाकर हटाने के निर्देश दिए. इसके अलावा निरीक्षण के दौरान अतिक्रमणकारियों पर एफआईआर करने का भी निर्देश दिया गया.

patna
सचिव ने सफाई का लिया जायजा

दो टीम बनाकर चलाया अतिक्रमण अभियान
सचिव आंनद किशोर ने निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर दो टीम बनाकर विशेष अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाए. साथ ही बादशाही नाले पर बनाए गए अवरोधों को हटाया जाए. टीम में करीब 100 की संख्या में पुलिस फोर्स, मजिस्ट्रेट और सिंचाई विभाग के अधिकारी रहेंगे. इस अभियान में नगर आयुक्त को 10 जेसीबी और 5 पोकलेन मशीनों को लगाने का निर्देश दिया गया. इसके बाद अधिकारियों ने खानपुर नाला और बरमुता नाले का भी निरीक्षण किया.

अतिरिक्त पंप लगाकर की जाएगी निकासी की कार्रवाई
सचिव आंनद किशोर ने कहा कि खानपुर नाला और बरमुता नाले के पास अस्थायी पंप हाउस बनाया जाए. जहां बरसात के समय अतिरिक्त पंप लगाकर जल निकासी की कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए सचिव ने बुडको के एमडी को आवश्यक निर्माण कार्य और अतिरिक्त पंप खरीदने के निर्देश दिए. वहीं, निरीक्षण के दौरान जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव हंस, जिलाधिकारी कुमार रवि, नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा और बुडको के एमडी रमन कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.