पटना: फुलवारी शरीफ में नगर परिषद के उपाध्यक्ष व पार्षद पति चेतन पासवान की कोरोना से मौत हो गई है. 2 दिन पहले अचानक उनकी तबीयत खराब हुई थी तब इलाज के लिए परिजनों ने उन्हें भूतनाथ स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया था. जहां इलाज के दौरान देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें- समस्तीपुर: कोरोना कंट्रोल को लेकर जिला प्रशासन सख्त, कई प्रमुख सब्जी मंडियों पर लगाई पाबंदी
कोरोना से नगर परिषद के उपाध्यक्ष की मौत
चेतन पासवान के बेटे अभिषेक ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई थी. इसके बाद उन्हें भूतनाथ स्थित ब्लू डायमंड नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था. तब उनकी तबीयत ज्यादा खराब थी और उन्हें सांस लेने में काफी परेशानी हो रही थी.
अभिषेक ने बताया कि कोविड इलाज के दौरान नर्सिंग होम ने करीब 4 लाख रुपये लिए बावजूद अस्पताल वाले जान नहीं बचा पाए. उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार की सुबह पटना के गुलबी घाट पर किया गया. उनकी मृत्यु पर नगर परिषद के अध्यक्ष आफताब आलम सहित सभी पार्षदों ने गहरी चिंता व्यक्त की है.
ये भी पढ़ें- छपरा: कोरोना से रेल अधिकारी समेत आधा दर्जन लोगों की मौत
पूर्व मंत्री और सांसद ने निधन पर जताया शोक
पूर्व मंत्री श्याम रजक एवं रामकृपाल यादव ने भी उनके असमय मृत्यु पर दुख व्यक्त किया है. और संकट के इस घड़ी में उन्होंने परिवार को मदद का आश्वासन दिया है. उनकी पत्नी वार्ड पार्षद बबीता देवी ने बताया कि कोविड-19 बीमारी के बाद आसपास के लोगों द्वारा मदद से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन लाख प्रयास के बावजूद भी उनको बचाया नहीं जा सका. चेतन पासवान की मृत्यु से उनका पैतृक गांव रानीपुर में भी शोक की लहर है. चेतन पासवान काफी लंबे समय से राजनीति में भी सक्रिय रहे हैं, और नगर परिषद फुलवारी शरीफ में उपाध्यक्ष रहते हुए उन्होंने फुलवारी के विकास के लिए काफी योगदान दिया था.