पटना: सिटीजन फोरम ने राजधानी पटना में साइंस कॉलेज से कारगिल चौक तक नागरिक प्रतिवाद मार्च निकाला. जिसमें काफी संख्या में सीपीआई के नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे. यह मार्च केंद्र की मोदी सरकार के फैसलों के विरोध में निकाला गया. सिटीजन फोरम की ओर से आयोजित मार्च में सरकार से कश्मीर में धारा 370 को फिर से बहाल करने की मांग की गई.
![citizen's protest march](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-02-paratirodh-march-visbyt-7204423_03092019204301_0309f_1567523581_67.jpg)
'जन विरोधी विधेयकों के विरोध में मार्च'
कारगिल चौक पर संबोधन के दौरान सीपीआई नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से इस बार संसद में पेश किए गए जन विरोधी विधेयक जिन्हें पारित किया जा चुका है, उसके विरोध में यह मार्च निकाला गया है. सीपीआई नेताओं ने कहा कि हम यूरोपीय संशोधन विधेयक, सूचना का अधिकार संशोधन विधेयक, मानवाधिकार सुरक्षा कानून विधेयक और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक का विरोध करते हैं.
'जम्मू कश्मीर में धारा 370 की पुनः बहाली की मांग'
वाम पार्टी की नेत्री निवेदिता ने बताया कि यह मार्च जम्मू कश्मीर में धारा 370 को पुनः बहाल करने के लिए निकाला गया है. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में लोगों के मानवाधिकार का हनन हो रहा है और बेवजह कई लोगों को नजरबंद कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि वह सरकार को अगाह करती हैं कि नागरिकों के अधिकारों पर प्रहार बंद करें, नहीं तो यह आंदोलन और बड़ा होगा.