पटना: 10 फरवरी की सुबह गांधी मैदान के सालिमपुर आरा में अवस्थित अर्जुन साह के मकान में भयानक विस्फोट हुआ था. जिसमें 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वहीं, घटना के बाद इसकी जांच के लिए अनुसंधान विभाग की ओर से 4 सदस्यी टीम गठित की गई थी. जहां मामले की जांच पूरी कर ली गई है.
जांच रिपोर्ट आना बाकी
ये जांच अनुसंधान विभाग के अपर पुलिस महानिदेशक विनय कुमार की अध्यक्षता में पूरी की गई है. जिसको लेकर पुलिस महानिदेशक ने बताया कि मामले की जांच पूरी हो गई है. लेकिन अभी इसकी रिपोर्ट आना बाकी है. जिसे सार्वजनिक किया जाएगा. उन्होंने कहा कि एटीएस की टीम और एफएसएल की टीम ने अभी तक पूरी रिपोर्ट नहीं दी है. लेकिन 2 से 3 दिनों के अंदर रिपोर्ट आ जाएगी. जिसमें ये साफ हो जाएगा कि विस्फोट कैसे हुआ.
रिपोर्ट से सुलझेगी गुत्थी
बता दें कि गांधी मैदान थाना अंतर्गत सालिमपुर आरा में जो विस्फोट हुआ था. उसे एक बम विस्फोट बताया जा रहा था. लेकिन बम या कोई विस्फोटक का साक्ष्य नहीं मिलने पर पुलिस ने इसे गैस रिसाव से हुआ विस्फोट बताया. इसी पर अनुसंधान विभाग ने इसकी उच्च स्तरीय जांच करने का निर्णय लिया था.