ETV Bharat / state

बिहार रेजिमेंट सेंटर के चर्च में क्रिसमस, आर्मी जीओसी और ब्रिगेडियर कमाडेंट ने कैंडल जलाया

Happy Christmas Day: पटना के बिहार रेजिमेंट सेंटर ऐतिहासिक संत लूकस गिरजाघर में क्रिसमस मना मनाया गया. इस दौरान झारखंड व बिहार सब एरिया के जीओसी मेजर जनरल विकाश अग्रवाल व रेजिमेंट के कमांडेंट ब्रिगेडियर केडी जसपाल कैंडल जलाने के लिए पहुंचे.

पटना में क्रिसमस
पटना में क्रिसमस
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 25, 2023, 9:18 PM IST

पटनाः बिहार के पटना दानापुर में धूमधाम से क्रिसमस मनाया गया. कड़ी सुरक्षा के बीच क्रिसमस पर बिहार रेजिमेंट सेंटर के ऐतिहासिक संत लूकस गिरजाघर में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर झारखंड व बिहार सब एरिया के जीओसी मेजर जनरल विकाश अग्रवाल व रेजिमेंट के कमांडेंट ब्रिगेडियर केडी जसपाल समेत सैन्य अधिकारियों, जेसीओ व जवान प्रार्थना सभा में शामिल हुए.

बच्चों के बीच चॉकलेट बंटाः सांता क्लॉज ने बच्चों के बीच चॉकलेट बांटा. गिरजाघर के फादर नायक सूबेदार धर्मगुरु फादर एल विपिन ने ईसा मसीह के संदेश व बाइबल के ऋचाओं का पाठ किया गया. फादर ने संदेश देते हुए कहा कि दुनिया को शांति और अहिंसा का पाठ पढाने वाले प्रभु यीशु मसीह के जन्म दिन के रूप में मनाया जाने वाला क्रिसमस पर्व प्रत्येक गिरजाघर में हर्षोल्लास से मनाया जाता है. लेकिन गिरजाघर में इस पर्व पर सैनिक के साथ सभी धर्मों के लोग एक साथ शामिल होकर इसे और भी खास बना देते हैं.

कैरोल गीत गाए गएः फादर विपिन ने बताया कि प्रार्थना कराते हुए प्रभू यीशु के जन्मदिन के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने ने विशेष प्रार्थना की व कैरोल गीत गाए. श्रद्धालुओं ने मोमबत्ती जलाकर प्रभु यीशु की आराधना की. उन्हाेंने कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को लेकर यीशू से प्रार्थना की. कंपनीबाग स्थित कैथोलिक चर्च में भी विशेष प्रार्थना की गयी. मौके रेजिमेंट के डिप्टी कमांडेंट कर्नल उपजीत सिंह रंधावा समेत सैन्य अधिकारी, जेसीओ व जवान मौजूद थे. सैनिक का चर्च में कार्यक्रम समाप्त होने के बाद आम लोगों का गिरजाघर में मोमबत्ती जलाने के लिए लंबी कतार लगा रहा. दिनभर गिरजा घर में मेला लगा रहा.

यह भी पढ़ेंः ईसाई समुदाय के लोगों ने मुख्यमंत्री को दी क्रिसमस की बधाई, राज्य में सुख-समृद्धि की कामना की

पटनाः बिहार के पटना दानापुर में धूमधाम से क्रिसमस मनाया गया. कड़ी सुरक्षा के बीच क्रिसमस पर बिहार रेजिमेंट सेंटर के ऐतिहासिक संत लूकस गिरजाघर में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर झारखंड व बिहार सब एरिया के जीओसी मेजर जनरल विकाश अग्रवाल व रेजिमेंट के कमांडेंट ब्रिगेडियर केडी जसपाल समेत सैन्य अधिकारियों, जेसीओ व जवान प्रार्थना सभा में शामिल हुए.

बच्चों के बीच चॉकलेट बंटाः सांता क्लॉज ने बच्चों के बीच चॉकलेट बांटा. गिरजाघर के फादर नायक सूबेदार धर्मगुरु फादर एल विपिन ने ईसा मसीह के संदेश व बाइबल के ऋचाओं का पाठ किया गया. फादर ने संदेश देते हुए कहा कि दुनिया को शांति और अहिंसा का पाठ पढाने वाले प्रभु यीशु मसीह के जन्म दिन के रूप में मनाया जाने वाला क्रिसमस पर्व प्रत्येक गिरजाघर में हर्षोल्लास से मनाया जाता है. लेकिन गिरजाघर में इस पर्व पर सैनिक के साथ सभी धर्मों के लोग एक साथ शामिल होकर इसे और भी खास बना देते हैं.

कैरोल गीत गाए गएः फादर विपिन ने बताया कि प्रार्थना कराते हुए प्रभू यीशु के जन्मदिन के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने ने विशेष प्रार्थना की व कैरोल गीत गाए. श्रद्धालुओं ने मोमबत्ती जलाकर प्रभु यीशु की आराधना की. उन्हाेंने कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को लेकर यीशू से प्रार्थना की. कंपनीबाग स्थित कैथोलिक चर्च में भी विशेष प्रार्थना की गयी. मौके रेजिमेंट के डिप्टी कमांडेंट कर्नल उपजीत सिंह रंधावा समेत सैन्य अधिकारी, जेसीओ व जवान मौजूद थे. सैनिक का चर्च में कार्यक्रम समाप्त होने के बाद आम लोगों का गिरजाघर में मोमबत्ती जलाने के लिए लंबी कतार लगा रहा. दिनभर गिरजा घर में मेला लगा रहा.

यह भी पढ़ेंः ईसाई समुदाय के लोगों ने मुख्यमंत्री को दी क्रिसमस की बधाई, राज्य में सुख-समृद्धि की कामना की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.