ETV Bharat / state

पटना में पहली बार गंगा नदी के बीच क्रूज पर होगा क्रिसमस सेलिब्रेशन, खाने-पीने के साथ डांस की भी होगी व्यवस्था - पर्यटन विभाग

Christmas on cruise ship in Patna : 25 दिसंबर को क्रिसमस की धूम पूरे देश में देखने को मिलेगी. क्रिसमस को लोग अलग-अलग तरीके से सेलिब्रेट करना चाहते हैं. इसलिए पर्यटन विभाग ने पहली बार पटनावासियों के लिए गंगा की लहरों पर क्रिसमस सेलिब्रेट करने की तैयारी कर रखी है. इसके लिए एक क्रूज तैयार है. अगर आप क्रिसमस मनाना चाहते है तो आपको पहले ही टिकट बुक कर लेना होगा. पढ़ें पूरी खबर..

क्रिसमस के लिए क्रूज शिप तैयार
क्रिसमस के लिए क्रूज शिप तैयार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 22, 2023, 6:33 AM IST

क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए तैयार है क्रूज

पटना : इस बार क्रिसमस कुछ अलग अंदाज में मनाने वालों के लिए पर्यटन विभाग ने खास तैयारी की है. दरअसल, पटना के जनार्दन घाट पर लगे क्रूज शिप को क्रिसमस की थीम परनए अंदाज से सजाया जा रहा है और लोग इस पर गंगा की लहरों के बीच क्रिसमस सेलिब्रेशन का आनंद ले सकेंगे. पटना वासियों के लिए पहला मौका होगा, जब क्रूज जहाज पर गंगा की सैर करते हुए क्रिसमस मान सकेंगे.

गंगा के बीच क्रूज पर होगा क्रिसमस सेलिब्रेशन : ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान क्रूज जहाज के कर्मचारी अर्जुन कुमार ने बताया कि बिहार में पहली बार क्रूज पर क्रिसमस के साथ नए साल का सेलिब्रेशन पैकेज निकाला गया है. 24 और 25 दिसंबर को क्रिसमस के लिए तमाम व्यवस्था की जा रही है. क्रूज जहाज को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जो लोग भी क्रिसमस की पार्टी क्रूज जहाज़ पर करना चाहते हैं, उनको टिकट लेना होगा.

क्रूज पर पार्टी और बैठने की जगह
क्रूज पर पार्टी और बैठने की जगह

"टिकट की बुकिंग अभी से शुरू हो गई है. 50 से ज्यादा टिकट की बुकिंग हो गई है. 24 और 25 दिसंबर को शाम 5:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक क्रूज जहाज गंगा लहरों पर लोगों को 4 घंटे तक मस्ती कराएगा. क्रिसमस के मौके पर पटना के जनार्दन घाट पर मौजूद रो पैक्स वेसल क्रूज 24 और 25 दिसंबर को क्रिसमस सेलिबब्रेट के लिए तैयार है."- अर्जुन कुमार, कर्मचारी, क्रूज जहाज

1500 रुपये है टिकट की कीमत : अर्जुन ने बताया कि दो दिनों तक गंगा की लहरों के बीच डीजे नाईट, गेम्स, केक कटिंग, डिनर के साथ मॉकटेल, रैंप वॉक के अलावा ढेरों फन एक्टिविटी की व्यवस्था की गई है, जो लोग क्रूज जहाज पर क्रिसमस सेलिब्रेशन पार्टी करना चाहते हैं. उनको प्रति व्यक्ति ₹1500 का टिकट लेना होगा. पांच साल से कम उम्र वाले बच्चों को कोई शुल्क नहीं लगेगा. 5 साल से 12 साल तक के बच्चों को 750 रुपए का टिकट लेना होगा.

क्रिसमस के लिए क्रूज तैयार
क्रिसमस के लिए क्रूज तैयार

एक साथ 200 लोगों के बैठने की व्यवस्था : अर्जुन ने बताया कि क्रूज जहाज पर सेफ्टी की तमाम व्यवस्था है. 200 लोगों की बैठने की क्षमता है और क्रूज जहाज क्रिसमस के बाद नए साल के रिजर्वेशन के लिए भी तैयार है. क्रिसमस के मौके पर जो लोग क्रूज जहाज का आनंद लेंगे, उन्हें अच्छा अनुभव प्राप्त होगा.

ये भी पढ़ें : Bihar Tourism : बिहारवासी गंगा दर्शन का उठा सकेंगे लुत्फ, पटना और भागलपुर में शुरू होगी क्रूज यात्रा

क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए तैयार है क्रूज

पटना : इस बार क्रिसमस कुछ अलग अंदाज में मनाने वालों के लिए पर्यटन विभाग ने खास तैयारी की है. दरअसल, पटना के जनार्दन घाट पर लगे क्रूज शिप को क्रिसमस की थीम परनए अंदाज से सजाया जा रहा है और लोग इस पर गंगा की लहरों के बीच क्रिसमस सेलिब्रेशन का आनंद ले सकेंगे. पटना वासियों के लिए पहला मौका होगा, जब क्रूज जहाज पर गंगा की सैर करते हुए क्रिसमस मान सकेंगे.

गंगा के बीच क्रूज पर होगा क्रिसमस सेलिब्रेशन : ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान क्रूज जहाज के कर्मचारी अर्जुन कुमार ने बताया कि बिहार में पहली बार क्रूज पर क्रिसमस के साथ नए साल का सेलिब्रेशन पैकेज निकाला गया है. 24 और 25 दिसंबर को क्रिसमस के लिए तमाम व्यवस्था की जा रही है. क्रूज जहाज को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जो लोग भी क्रिसमस की पार्टी क्रूज जहाज़ पर करना चाहते हैं, उनको टिकट लेना होगा.

क्रूज पर पार्टी और बैठने की जगह
क्रूज पर पार्टी और बैठने की जगह

"टिकट की बुकिंग अभी से शुरू हो गई है. 50 से ज्यादा टिकट की बुकिंग हो गई है. 24 और 25 दिसंबर को शाम 5:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक क्रूज जहाज गंगा लहरों पर लोगों को 4 घंटे तक मस्ती कराएगा. क्रिसमस के मौके पर पटना के जनार्दन घाट पर मौजूद रो पैक्स वेसल क्रूज 24 और 25 दिसंबर को क्रिसमस सेलिबब्रेट के लिए तैयार है."- अर्जुन कुमार, कर्मचारी, क्रूज जहाज

1500 रुपये है टिकट की कीमत : अर्जुन ने बताया कि दो दिनों तक गंगा की लहरों के बीच डीजे नाईट, गेम्स, केक कटिंग, डिनर के साथ मॉकटेल, रैंप वॉक के अलावा ढेरों फन एक्टिविटी की व्यवस्था की गई है, जो लोग क्रूज जहाज पर क्रिसमस सेलिब्रेशन पार्टी करना चाहते हैं. उनको प्रति व्यक्ति ₹1500 का टिकट लेना होगा. पांच साल से कम उम्र वाले बच्चों को कोई शुल्क नहीं लगेगा. 5 साल से 12 साल तक के बच्चों को 750 रुपए का टिकट लेना होगा.

क्रिसमस के लिए क्रूज तैयार
क्रिसमस के लिए क्रूज तैयार

एक साथ 200 लोगों के बैठने की व्यवस्था : अर्जुन ने बताया कि क्रूज जहाज पर सेफ्टी की तमाम व्यवस्था है. 200 लोगों की बैठने की क्षमता है और क्रूज जहाज क्रिसमस के बाद नए साल के रिजर्वेशन के लिए भी तैयार है. क्रिसमस के मौके पर जो लोग क्रूज जहाज का आनंद लेंगे, उन्हें अच्छा अनुभव प्राप्त होगा.

ये भी पढ़ें : Bihar Tourism : बिहारवासी गंगा दर्शन का उठा सकेंगे लुत्फ, पटना और भागलपुर में शुरू होगी क्रूज यात्रा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.