पटना: लोजपा सांसद चिराग पासवान ( LJP MP Chirag Paswan ) गुरुवार को पटना ( Patna ) पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि तीन और चार सितंबर को वो आशीर्वाद यात्रा (Aasirwad Yatra) के माध्यम से आरा और बक्सर में लोगों से मिलेंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पिछले यात्रा के दौरान लोगों का जनसैलाब उमड़ा था, उम्मीद है कि इस बार भी वही भीड़ होगी.
ये भी पढ़ें:चिराग पासवान आरा से 3 सितंबर को करेंगे आशीर्वाद यात्रा के दसवें चरण की शुरुआत
वहीं पत्रकारों की ओर से पारस गुट द्वारा चिराग को लोजपा के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटाकर वीणा देवी को नया अध्यक्ष बनाए जाने के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि पता नहीं किस पार्टी की आप बात कर रहे हैं. चिराग ने कहा कि लोजपा में किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ है और हमारी पार्टी उसी ढांचे में है, जैसा पहले था. उन्होंने कहा कि वो किस पार्टी की बनीं हैं, हमें नहीं पता.
वहीं राजद की ओर से आरएसएस को तालिबानी कहने को लेकर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि ऐसी भाषा का इस्तेमाल किसी भी राजनीतिक दल को नहीं करना चाहिए. चिराग ने कहा कि आरएसएस एक संगठन है और उसे आतंकी संगठन से जोड़कर लोग जो बयानबाजी कर रहे हैं, वह गलत है. उन्होंने कहा कि लोग विरोध करें लेकिन इस तरह का विरोध उचित नहीं है.
जमुई सांसद ने कहा कि लोकतंत्र है. लोग ऐसे ही कई मुद्दे पर सरकार का विरोध करते हैं लेकिन किसी पर निजी बयानबाजी करना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि लोग मुद्दे का विरोध करें, यह अच्छी बात है लेकिन कोई प्रधानमंत्री को लेकर गलत टिप्पणी करे, ये ठीक नहीं है.
चिराग पासवान ने कहा कि हम बिहार के मुख्यमंत्री के कई कार्यों और नीतियों का लगातार विरोध करते हैं लेकिन उनको लेकर कभी भी निजी बयान नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों को ऐसा करने से बचना चाहिए.
बता दें कि जून महीने में लोजपा में बगावत के बाद पार्टी दो खेमें में बंट गयी. एक खेमा पशुपति कुमार पारस का बन गया तो दूसरा खेमा चिराग का बन गया. दोनों गुट की ओर से खुद को असली लोजपा बताया जा रहा है. पार्टी में बगावत के बाद जमुई सांसद चिराग पासवान ने अपने पिता के जयंती के मौके पर हाजीपुर से बिहार भर में आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की. जिसका दसवां चरण कल से शुरू होगा.
ये भी पढ़ें:UP में भी खेमे में बंटी लोक जनशक्ति पार्टी, खुल गए दो पार्टी कार्यालय
ये भी पढ़ें:आशीर्वाद यात्रा में कैमूर पहुंचे चिराग पासवान, जमकर हुआ स्वागत