पटना: जमुई से सांसद (Jamui MP) चिराग पासवान (Chirag Paswan) अपने दिवंगत पिता रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) की कर्मभूमि हाजीपुर से आशीर्वाद यात्रा (Ashirwad Yatra) की शुरुआत कर चुके हैं. चिराग पासवान आज यानी 27 अगस्त से बिहार के अरवल जिले से आशीर्वाद यात्रा पार्ट-8 की शुरुआत कर रहे हैं. इस चरण में वे अरवल, औरंगाबद और सासाराम जिले की जनता से मिलकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करेंगे.
यह भी पढ़ें - चिराग ने सीएम को लिखा पत्र, कहा- बाढ़ के चलते स्थगित हो सहायक अभियोजन पदाधिकारी की मुख्य परीक्षा
बता दें कि लोजपा (LJP) में दो फाड़ होने के बाद सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) इन दिनों आशीर्वाद यात्रा के तहत अलग-अलग जिलों में घूम-घूमकर आम जनता का समर्थन हासिल करने में जुटे हुए हैं. अब चिराग के समर्थक 8वां चरण के आशीर्वाद यात्रा (Ashirwad Yatra) की तैयारी पूरी कर ली है. ऐसे में आज से चिराग पासवान द्वारा आठवें चरण के आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ अरवल से किया जा रहा है.
चिराग अरवल के आसपास के क्षेत्रों में जनता से रूबरू होंगे. इसके बाद चिराग आज औरंगाबाद भी जाएंगे. जहां वे आशीर्वाद यात्रा के तहत वहां की जनता से मुलाकात करेंगे और आशीर्वाद प्राप्त करेंगे. वहीं, कल यानी 28 अगस्त को आशीर्वाद यात्रा के तहत सासाराम जिले के कई कार्यक्रम में शामिल होगे.
दरअसल, लोजपा का मानना है कि भले ही पार्टी बिहार विधानसभा के पिछले चुनाव में वह महज एक सीट पर सिमट कर रह गयी लेकिन वह जनता का प्यार पाने में कामयाब हुई है. चुनाव में लोजपा को 6% लोगों का समर्थन प्राप्त हुआ. इसे देखते हुए चिराग पासवान ने आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से विधानसभा चुनाव के दौरान जिन जिन सीटों पर उम्मीदवार खड़ा किया था उन क्षेत्रों में जाकर वहां की जनता का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं.
चिराग गुट के लोजपा प्रवक्ता चंदन सिंह ETV भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि आठवें चरण के तहत चिराग पासवान का दो दिवसीय कार्यक्रम है. जिसमें उन्हें जनता का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा. उन्होंने कहा कि आशीर्वाद यात्रा के तहत चिराग पासवान को जनता का मिल रहा सहयोग से उनके विरोधी विचलित है. जिस वजह से उन पर कई तरह के आरोप भी लगाए जा रहे हैं.
प्रवक्ता चंदन सिंह ने कहा कि चिराग पासवान अब तक आशीर्वाद यात्रा के सात चरण को संपन्न कर चुके हैं. जिसमें विभिन्न क्षेत्रों और जिलों के जनता का बहुत प्यार और आशीर्वाद प्राप्त हुआ है. आज से नौवें चरण की शुरुआत होने जा रही है. वहीं, आगामी 2 सितंबर से नौवीं चरण की शुरुआत होगी.
प्रवक्ता ने बताया कि चिराग पासवान नौवीं चरण में आरा, बक्सर और भोजपुर के विभिन्न क्षेत्रों में चिराग पासवान वहां की जनता से आशीर्वाद प्राप्त करेंगे. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान के आशीर्वाद यात्रा के तहत जिस तरह से जनसैलाब उतर रहा है. आने वाले समय में नीतीश कुमार के लिए मुश्किलें खड़ी करने वाला है. यही जनसैलाब नीतीश कुमार को सत्ता से उतारकर फेंकने का काम करेगी.
गौरतलब है कि लोजपा में बगावत होने के बाद अपने पिता रामविलास पासवान की जयंती के मौके पर चिराग पासवान ने हाजीपुर से आशीर्वाद यात्रा की शुरूआत की थी. इस अभियान के माध्यम से चिराग पूरे बिहार में घुमकर लोगों से आशीर्वाद ले रहे हैं. जिसका सात चरण पूरा हो गया है. वहीं अब आज 27 अगस्त से आठवें चरण की शुरुआत कर रहे है.
बता दें कि चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस सहित अन्य पांच सांसदों के बागी हो जाने के बाद चिराग पासवान अलग थलग पड़े हुए हैं. हालांकि, इस बीच लोगों का उन्हें खूब समर्थन मिल रहा है. वे अपने दल को मजबूत करने और सियासी पैठ बनाने के लिए इन दिनों आशीर्वाद यात्रा पर हैं.
यह भी पढ़ें - जमुई मेडिकल कॉलेज निर्माण में देरी पर चिराग ने CM नीतीश को लिखा खत, कहा- 'ना पालें राजनीतिक द्वेष'