ETV Bharat / state

'बिहार में पुलिस को गुंडे मारकर भाग जाते हैं, पुलिस की बंदूक ही नहीं काम करती' - युवा बिहारी चिराग पासवान

कई सियासी दल अभी से ही चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. इसको लेकर लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूरे राज्य में 'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट' यात्रा की शुरुआत की है. इसको लेकर लोजपा अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में प्रशासनिक व्यवस्था हांफ रही है. पटना को छोड़ प्रदेश के किसी जिले में '100 नंबर' काम नहीं करता.

चिराग पासवान
चिराग पासवान
author img

By

Published : Feb 28, 2020, 10:31 PM IST

पटना: लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार में आम नागरिकों की सुरक्षा व्यवस्था की नाकामी की पोल खोली है. लोजपा अध्यक्ष ने शुक्रवार को बताया कि बिहार में पटना को छोड़ तकरीबन अन्य सभी जिलों में '100 नंबर' काम नहीं करता है, जबकि यह इमरजेंसी ऑल फ्री नंबर है. इस नंबर पर डॉयल करके देश का कोई भी नागरिक नजदीकी थाने से संपर्क कर सकता है.

'कैसे होगा सुरक्षा का विश्वास'
चिराग पासवान ने एक ट्वीट के जरिए बताया, 'बिहार में पटना छोड़ लगभग सभी जिलों में 100 नंबर काम नहीं करता है. ऐसे में किसी को सुरक्षा का विश्वास कैसे होगा. आज मैं यहां नालंदा में हूं और यहां भी 100 नंबर काम नहीं करता है. मैं मुख्यमंत्री जी को इस समस्या से भी अवगत करवाऊंगा व पार्टी के विजन डॉक्यूमेंट में भी शामिल करूंगा.'

'पुलिस की बंदूक काम ही नहीं करती'
लोजपा अध्यक्ष ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'बिहार में पुलिस को गुंडे मारकर भाग जाते हैं, पुलिस की बंदूक काम नहीं करती, 100 नंबर कैसे करेगा?' उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा, जबतक हर जिले में 2-4 गुंडों को ठोका नहीं जाएगा, बिहार में गुंडागर्दी, लूटमार बंद नहीं हो सकता. बिहार की सारी पुलिस शराबबंदी में लगी हुई है, लागू कराने में नहीं, उससे पैसा कमाने में.'

14 अप्रैल को होगी गांधी मैदान में रैली
चिराग पासवान इन दिनों राज्य में 'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट' यात्रा पर हैं. इस यात्रा का समापन 14 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में होगा. लोजपा अध्यक्ष ने ट्विटर समेत अन्य सोशल मीडिया पर अपने नाम के साथ युवा बिहारी जोड़कर 'युवा बिहारी चिराग पासवान' लिखा है.

पटना: लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार में आम नागरिकों की सुरक्षा व्यवस्था की नाकामी की पोल खोली है. लोजपा अध्यक्ष ने शुक्रवार को बताया कि बिहार में पटना को छोड़ तकरीबन अन्य सभी जिलों में '100 नंबर' काम नहीं करता है, जबकि यह इमरजेंसी ऑल फ्री नंबर है. इस नंबर पर डॉयल करके देश का कोई भी नागरिक नजदीकी थाने से संपर्क कर सकता है.

'कैसे होगा सुरक्षा का विश्वास'
चिराग पासवान ने एक ट्वीट के जरिए बताया, 'बिहार में पटना छोड़ लगभग सभी जिलों में 100 नंबर काम नहीं करता है. ऐसे में किसी को सुरक्षा का विश्वास कैसे होगा. आज मैं यहां नालंदा में हूं और यहां भी 100 नंबर काम नहीं करता है. मैं मुख्यमंत्री जी को इस समस्या से भी अवगत करवाऊंगा व पार्टी के विजन डॉक्यूमेंट में भी शामिल करूंगा.'

'पुलिस की बंदूक काम ही नहीं करती'
लोजपा अध्यक्ष ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'बिहार में पुलिस को गुंडे मारकर भाग जाते हैं, पुलिस की बंदूक काम नहीं करती, 100 नंबर कैसे करेगा?' उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा, जबतक हर जिले में 2-4 गुंडों को ठोका नहीं जाएगा, बिहार में गुंडागर्दी, लूटमार बंद नहीं हो सकता. बिहार की सारी पुलिस शराबबंदी में लगी हुई है, लागू कराने में नहीं, उससे पैसा कमाने में.'

14 अप्रैल को होगी गांधी मैदान में रैली
चिराग पासवान इन दिनों राज्य में 'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट' यात्रा पर हैं. इस यात्रा का समापन 14 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में होगा. लोजपा अध्यक्ष ने ट्विटर समेत अन्य सोशल मीडिया पर अपने नाम के साथ युवा बिहारी जोड़कर 'युवा बिहारी चिराग पासवान' लिखा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.