पटना: लोजपा सांसद चिराग पासवान आज पटना पहुंचे. इस दौरान एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मेरा मकसद सिर्फ एक ही है कि लोगों की राय और सुझाव को समझे और उसे सरकार तक पहुंचाए. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यों को आगे बढ़ाना मेरा फर्ज है और वहीं फर्ज निभा रहा हूं. वहीं चिराग पासवान अपने फर्स्ट बिहारी फर्स्ट यात्रा' के चौथे चरण में मधुबनी और सुपौल जाएंगे.
'विवाद पर हम कुछ नहीं कह सकते'
सांसद चिराग पासवान ने कहा कि राज्यसभा के लिए बीजेपी किसे चुना है या क्या विवाद है उसपर हम कुछ नहीं कह सकते, लेकिन इतना कहता हूं कि जो भी लोग राज्यसभा जा रहे हैं वो बिहार को आगे बढ़ाने का काम करें. साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी बिहार के विकास की बात करेगा. हम उसे दिल से शुभकामना देते हैं.
'जनता से मिलकर लेते रहेंगे सुझाव'
चिराग पासवान ने साफ साफ कहा कि विपक्ष के लोग कुछ भी बोले उससे कुछ फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने कहा कि हम लोगों से लगातार मिलकर उनकी राय और सुझाव लेते रहेंगे और उन सुझाव की अपने सरकार के पास रखते रहेंगे. इससे सरकार का काम आसान हो जाएगा.