ETV Bharat / state

अग्निपथ योजना: प्रदर्शनकारी छात्रों के समर्थन में कल चिराग पासवान निकालेंगे राजभवन तक मार्च - पटना में चिराग पासवान का मार्च

केन्द्र सरकार की अग्निपथ स्कीम योजना (Agnipath scheme protest) के खिलाफ एलजेपीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि वे छात्रों के समर्थन में राजभवन तक मार्च निकालेंगे. उन्होंने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस योजना में कई खामियां है. जिससे छात्रों का भविष्य खराब हो जाएगा. उन्होंने कहा कि कृषि बिल की तरह ही अग्निपथ योजना को केंद्र सरकार को वापस लेना पड़ेगा. पढ़ें पूरी खबर...

छात्रों के समर्थन में चिराग पासवान निकालेंगे राजभवन तक मार्च
छात्रों के समर्थन में चिराग पासवान निकालेंगे राजभवन तक मार्च
author img

By

Published : Jun 17, 2022, 9:30 PM IST

पटना: अग्निपथ योजना के विरोध में उपद्रव को लेकर छात्रों के समर्थन में एलजेपीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान (LJPR National President Chirag Paswan) अपने कार्यालय से कल शनिवार को राजभवन तक मार्च निकालेंगे और महामहिम राज्यपाल को छात्रों की समस्याओं से अवगत (Chirag Paswan March To Raj Bhavan Tomorrow) कराएंगे. उन्होंने कहा कि यह मार्च शांतिपूर्ण तरीके से मौन धारण कर किया जाएगा. इस दौरान किसी प्रकार से हिंसा नहीं होगी.

यह भी पढ़ें: 'बिहार में मध्यावधि चुनाव होकर रहेगा', BJP-JDU के बीच जारी 'सत्ता संघर्ष' पर चिराग का बड़ा दावा

केन्द्र सरकार पर साधा निशाना: उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं को अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme Army) के तहत, जो समस्या उत्पन्न हो रही है. उससे राज्यपाल को अवगत कराकर उनके माध्यम से केंद्र सरकार अवगत कराया जाएगा. अग्निपथ योजना को लेकर चिराग पासवान ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार बिना समझे मुझे की किसी योजना को लागू कर दे रही है, जबकि यह कहीं से भी छात्रों के हित में नहीं है. उन्होंने कहा कि कृषि बिल की तरह ही अग्निपथ योजना को केंद्र सरकार को वापस लेना पड़ेगा.

अग्निपथ योजना में कई खामियां:उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना में कई तरह की खामियां (Agnipath Scheme Controversy) हैं. केंद्र सरकार को सर्वदलीय बैठक बुलाकर विचार विमर्श करने के बाद इस तरह की योजना लागू करनी चाहिए. यह कहीं से भी छात्रों के हित में नहीं है. उन्होंने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी की ओर से अग्नीपथ योजना के खिलाफ केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है. उन्होंने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 4 साल के बाद छात्रों का भविष्य बर्बाद हो जाएगा.

उन्होंने कहा कि इन 4 सालों में छात्र ग्रेजुएशन पीजी या किसी भी कंपटीशन एग्जाम का तैयारी कर सकते हैं. महज 4 साल की नौकरी करने के बाद युवा छात्र का भविष्य अंधकार में चला जाएगा. केंद्र सरकार को सभी राज्यों में छात्रों का एक के कमेटी गठन करना चाहिए. इसके साथ-साथ छात्रों के समस्याओं को चुनना चाहिए. जब छात्र इसका विरोध कर रहे हैं तो छात्रों पर लाठी डंडे से प्रहार किया जा रहा है. उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है और उन्हें जेलों में बंद किया जा रहा है. यह कहीं से भी सही नहीं है.

यह भी पढ़ें: चिराग पासवान ने राज्यपाल से की मुलाकात, बोले- 'आधा बिहार बाढ़ से, आधा बिहार सुखाड़ से परेशान'

अग्निपथ स्कीम के खिलाफ बवाल: बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा अग्‍न‍िपथ योजना की घोषणा करने के अगले ही दिन यानी बुधवार से ही प्रदर्शन शुरू हो गया था और आज तीसरे दिन भी कई जिलों में छात्रों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है. केंद्र सरकार ने सेना की तीनों शाखाओं- थलसेना, नौसेना और वायुसेना में युवाओं की बड़ी संख्या में भर्ती के लिए अग्निपथ भर्ती योजना शुरू की थी. जिसके तहत नौजवानों को सिर्फ 4 साल के लिए डिफेंस फोर्स में सेवा देनी होगी. सरकार ने यह कदम तनख्वाह और पेंशन का बजट कम करने के लिए उठाया है. इस योजना से नाराज छात्र देश भर में उग्र प्रदर्शन कर रहे है. कई ट्रेनों को आगे के हवाले कर दिया गया है.

पटना: अग्निपथ योजना के विरोध में उपद्रव को लेकर छात्रों के समर्थन में एलजेपीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान (LJPR National President Chirag Paswan) अपने कार्यालय से कल शनिवार को राजभवन तक मार्च निकालेंगे और महामहिम राज्यपाल को छात्रों की समस्याओं से अवगत (Chirag Paswan March To Raj Bhavan Tomorrow) कराएंगे. उन्होंने कहा कि यह मार्च शांतिपूर्ण तरीके से मौन धारण कर किया जाएगा. इस दौरान किसी प्रकार से हिंसा नहीं होगी.

यह भी पढ़ें: 'बिहार में मध्यावधि चुनाव होकर रहेगा', BJP-JDU के बीच जारी 'सत्ता संघर्ष' पर चिराग का बड़ा दावा

केन्द्र सरकार पर साधा निशाना: उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं को अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme Army) के तहत, जो समस्या उत्पन्न हो रही है. उससे राज्यपाल को अवगत कराकर उनके माध्यम से केंद्र सरकार अवगत कराया जाएगा. अग्निपथ योजना को लेकर चिराग पासवान ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार बिना समझे मुझे की किसी योजना को लागू कर दे रही है, जबकि यह कहीं से भी छात्रों के हित में नहीं है. उन्होंने कहा कि कृषि बिल की तरह ही अग्निपथ योजना को केंद्र सरकार को वापस लेना पड़ेगा.

अग्निपथ योजना में कई खामियां:उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना में कई तरह की खामियां (Agnipath Scheme Controversy) हैं. केंद्र सरकार को सर्वदलीय बैठक बुलाकर विचार विमर्श करने के बाद इस तरह की योजना लागू करनी चाहिए. यह कहीं से भी छात्रों के हित में नहीं है. उन्होंने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी की ओर से अग्नीपथ योजना के खिलाफ केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है. उन्होंने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 4 साल के बाद छात्रों का भविष्य बर्बाद हो जाएगा.

उन्होंने कहा कि इन 4 सालों में छात्र ग्रेजुएशन पीजी या किसी भी कंपटीशन एग्जाम का तैयारी कर सकते हैं. महज 4 साल की नौकरी करने के बाद युवा छात्र का भविष्य अंधकार में चला जाएगा. केंद्र सरकार को सभी राज्यों में छात्रों का एक के कमेटी गठन करना चाहिए. इसके साथ-साथ छात्रों के समस्याओं को चुनना चाहिए. जब छात्र इसका विरोध कर रहे हैं तो छात्रों पर लाठी डंडे से प्रहार किया जा रहा है. उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है और उन्हें जेलों में बंद किया जा रहा है. यह कहीं से भी सही नहीं है.

यह भी पढ़ें: चिराग पासवान ने राज्यपाल से की मुलाकात, बोले- 'आधा बिहार बाढ़ से, आधा बिहार सुखाड़ से परेशान'

अग्निपथ स्कीम के खिलाफ बवाल: बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा अग्‍न‍िपथ योजना की घोषणा करने के अगले ही दिन यानी बुधवार से ही प्रदर्शन शुरू हो गया था और आज तीसरे दिन भी कई जिलों में छात्रों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है. केंद्र सरकार ने सेना की तीनों शाखाओं- थलसेना, नौसेना और वायुसेना में युवाओं की बड़ी संख्या में भर्ती के लिए अग्निपथ भर्ती योजना शुरू की थी. जिसके तहत नौजवानों को सिर्फ 4 साल के लिए डिफेंस फोर्स में सेवा देनी होगी. सरकार ने यह कदम तनख्वाह और पेंशन का बजट कम करने के लिए उठाया है. इस योजना से नाराज छात्र देश भर में उग्र प्रदर्शन कर रहे है. कई ट्रेनों को आगे के हवाले कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.