पटना: लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान शनिवार को पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत की. यहां उन्होंने कई मुद्दों पर बात की और नीतीश सरकार पर एक बार फिर से हमला बोला. चिराग ने रूपेश हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की है.
'रूपेश हत्याकांड की हो सीबीआई जांच'
रूपेश हत्याकांड के मामले पर चिराग पासवान ने कहा कि उनके परिवार के लोगों से बातचीत हुई है. परिवार के लोगों ने आशंका जाहिर किया है कि किसी बड़े आदमी को बचाया जा रहा है.
'पुलिस ने जो साक्ष्य दिए हैं या जिसे पकड़ा गया है वह गले से नहीं उतरता है. और इसलिए हम चाहते हैं कि जब रूपेश के परिवार के लोग इस बात को नहीं मानते हैं तो परिवार के लोगों की इच्छा के अनुसार रूपेश हत्याकांड की भी सीबीआई जांच होनी चाहिए.'- चिराग पासवान, लोजपा सुप्रीमो
यह भी पढ़ें- 'नरेंद्र मोदी को जवाब देने के लिए किसान कर रहे हैं चक्का जाम'
'कब, कहां किसकी हत्या होगी कहना मुश्किल'
साथ ही राज्य में बढ़ रहे अपराध को लेकर भी चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हम शुरू से ही कह रहे हैं कि अपराध बिहार में नियंत्रित नहीं हो रहा है. और इस तरह से अपराध बढ़ रहा है कि अब हर बिहारी को लाइफ इंश्योरेंस करवाना जरूरी है, क्योंकि कब कहां किसकी हत्या हो जाएगी इसका कोई ठिकाना नहीं है. सरकार जिस तरह का बयान अपराध नियंत्रण को लेकर देती है, वैसा कुछ बिहार में नहीं दिख रहा है.
'मेरे पास निमंत्रण आया था'
वहीं एनडीए की बैठक में लोजपा के आने पर जदयू के एतराज पर चिराग पासवान ने कहा कि मेरे पास निमंत्रण आया था और तबीयत खराब होने के कारण नहीं जा सका.
'जनता दल यूनाइटेड क्यों दिन-रात हमारे पीछे पड़ी है चुनाव के बाद भी चिराग का भूत उनके दिमाग से नहीं उतर रहा है. चुनाव में जो विषय था जिसका मैंने विरोध किया उसे दूर करें.'- चिराग पासवान, लोजपा सुप्रीमो
जीतन राम मांझी से चिराग का सवाल
जब उनसे पूछा गया कि राजद और लोजपा गठबंधन की बातें जीतन राम मांझी कर रहे हैं तो उन्होंने साफ-साफ कहा कि आज जो लोग इस तरह से आरोप लगा रहे हैं. वह पहले बताएं कि गठबंधन धर्म का पालन किसने नहीं किया है.