पटना: बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होना है. चुनावी साल में लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने ट्विटर प्रोफाइल में नाम के आगे 'युवा बिहारी' लगा लिया है. ट्विटर पर अब वह युवा बिहारी चिराग पासवान हो गए हैं.
लोजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अशरफ अंसारी ने कहा कि चिराग को बिहारी होने पर गर्व है. इसी कारण उन्होंने अपने नाम के आगे 'युवा बिहारी' जोड़ लिया गया है. इसे चुनाव से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि चिराग जो यात्रा कर रहे हैं, उसके नाम पर भी गौर किया जाना चाहिए. बिहार और बिहारी उनकी प्राथमिकता में शामिल हैं.
यात्रा पर निकले हैं चिराग पासवान