ETV Bharat / state

बिहार में गुंडा राज को बढ़ावा दे रहे सीएम नीतीश, यहां सबसे ज्यादा अराजकता: चिराग - big news

चिराग पासवान ने कहा है कि नीतीश कुमार बिहार में गुंडा राज को बढ़ावा दे रहे हैं. कुछ लोगों को इतना पावर दे दिया गया है कि वे जहां चाह रहे हैं वहीं घुस रहे हैं. पढ़ें खबर...

चिराग पासवान
चिराग पासवान
author img

By

Published : Nov 23, 2021, 4:07 PM IST

पटनाः बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब के मामले मिलने को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने सीधे-सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) को जिम्मेदार ठहराया है. चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार गुंडा राज को बढ़ावा दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- लग्जरी कार में तहखाना... खचाखच भरी थी अंग्रेजी शराब, तस्करी का नायाब तरीका देख दंग रह गए अधिकारी

"बिहार में गुंडा राज को बढ़ावा दिया जा रहा है. आपने कुछ लोगों को इतनी ताकत दे दी है कि वे जहां चाह रहे हैं वहीं घुस जा रहे हैं. इससे बड़ी अराजकता किसी और राज्य में नहीं है. यहां शराब जो पिला रहे हैं, उनको आप नहीं पकड़ रहे हैं, बल्कि उन्हें पकड़ रहे हैं जो पी रहे हैं. अगर शराब नहीं मिलती तो कोई कैसे पिएगा? आपका कानून था कि यहां शराब नहीं बिकेगी और इसका सेवन नहीं किया जाएगा लेकिन नीतीश कुमार को शराब माफियाओं को पकड़ने की हिम्मत नहीं है." चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोजपा(आर)

चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर लगाए गंभीर आरोप

चिराग ने आगे कहा कि अब तो हमें अपना कम घर का कमरा भी अच्छे से बंद कर कर रहना होगा, नहीं तो क्या पता कब इनकी पुलिस घर में घुस आए. उन्होंने कहा कि हम भी शराब बंदी कानून के पक्षधर हैं लेकिन जिस तरह का रवैया नीतीश सरकार और उनकी पुलिस कर रही है, यह कहीं से भी सही नहीं है.

इसे भी पढ़ें- बिहार में 26 नवंबर को शराबबंदी को लेकर एक बार फिर शपथ ली जाएगी: नीतीश

बता दें कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद भी लगातार जहरीली शराब से लोगों की मौतें होती रही हैं. इसे लेकर हाल ही में नीतीश कुमार ने शराबबंदी को लेकर समीक्षा बैठक की थी. इस बैठक में चौकीदार से लेकर अधिकारी, सचिव और मंत्रियों तक की जिम्मेदारी तय की गई थी. इसके बाद प्रशासन की कार्रवाई सूबे में तेज हो गई है.

इसी कड़ी में पटना से एक वीडियो सामने आया था जिसमें दुल्हन और महिलाओं के कमरे में महिला पुलिस की गैर मौजूदगी में पुलिसकर्मी कमरे की तलाशी लेते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद विपक्षी पार्टियां नीतीश सरकार की पुलिस की किरकिरी कर रही है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब के मामले मिलने को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने सीधे-सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) को जिम्मेदार ठहराया है. चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार गुंडा राज को बढ़ावा दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- लग्जरी कार में तहखाना... खचाखच भरी थी अंग्रेजी शराब, तस्करी का नायाब तरीका देख दंग रह गए अधिकारी

"बिहार में गुंडा राज को बढ़ावा दिया जा रहा है. आपने कुछ लोगों को इतनी ताकत दे दी है कि वे जहां चाह रहे हैं वहीं घुस जा रहे हैं. इससे बड़ी अराजकता किसी और राज्य में नहीं है. यहां शराब जो पिला रहे हैं, उनको आप नहीं पकड़ रहे हैं, बल्कि उन्हें पकड़ रहे हैं जो पी रहे हैं. अगर शराब नहीं मिलती तो कोई कैसे पिएगा? आपका कानून था कि यहां शराब नहीं बिकेगी और इसका सेवन नहीं किया जाएगा लेकिन नीतीश कुमार को शराब माफियाओं को पकड़ने की हिम्मत नहीं है." चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोजपा(आर)

चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर लगाए गंभीर आरोप

चिराग ने आगे कहा कि अब तो हमें अपना कम घर का कमरा भी अच्छे से बंद कर कर रहना होगा, नहीं तो क्या पता कब इनकी पुलिस घर में घुस आए. उन्होंने कहा कि हम भी शराब बंदी कानून के पक्षधर हैं लेकिन जिस तरह का रवैया नीतीश सरकार और उनकी पुलिस कर रही है, यह कहीं से भी सही नहीं है.

इसे भी पढ़ें- बिहार में 26 नवंबर को शराबबंदी को लेकर एक बार फिर शपथ ली जाएगी: नीतीश

बता दें कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद भी लगातार जहरीली शराब से लोगों की मौतें होती रही हैं. इसे लेकर हाल ही में नीतीश कुमार ने शराबबंदी को लेकर समीक्षा बैठक की थी. इस बैठक में चौकीदार से लेकर अधिकारी, सचिव और मंत्रियों तक की जिम्मेदारी तय की गई थी. इसके बाद प्रशासन की कार्रवाई सूबे में तेज हो गई है.

इसी कड़ी में पटना से एक वीडियो सामने आया था जिसमें दुल्हन और महिलाओं के कमरे में महिला पुलिस की गैर मौजूदगी में पुलिसकर्मी कमरे की तलाशी लेते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद विपक्षी पार्टियां नीतीश सरकार की पुलिस की किरकिरी कर रही है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.