पटनाः लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) की आशीर्वाद यात्रा (Aashirwad Yatra) के दूसरे चरण की शुरूआत 16 जुलाई से होगी. यात्रा की तैयारियों को लेकर राजधानी पटना के एसके पुरी स्थित चिराग पासवान के आवास पर प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी (Raju Tiwari) के नेतृत्व में बैठक की गई. बता दें कि चिराग पासवान फिलहाल दिल्ली में हैं.
इसे भी पढे़ं-बेगूसराय पहुंची 'आशीर्वाद यात्रा', चिराग बोले- मेरी राजनीतिक हत्या का हर प्रयास किया गया
दूसरे चरण में आशीर्वाद यात्रा उत्तर बिहार के कई जिलों से गुजरेगी. इसे लेकर कटिहार, पूर्णिया, अररिया के कई क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है. बैठक के दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने बताया कि आशीर्वाद यात्रा के पहले चरण में हाजीपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया सहित अन्य क्षेत्रों की जनता का अपार प्यार मिला है. इसे लेकर उन्होंने जनता का आभार भी व्यक्त किया है.
बता दें कि चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस सहित अन्य पांच सांसदों के बागी हो जाने के बाद चिराग पासवान अलग थलग पड़े हुए हैं. हालांकि इस बीच लोगों का उन्हें खूब समर्थन मिल रहा है. चिराग ने अपने दल को मजबूत करने और सियासी पैठ बनाने के लिए अपने पिता दिवंगत रामविलास पासवान की जयंती के मौके पर हाजीपुर से आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की थी.
आशीर्वाद यात्रा के दौरान चिराग पासवान ने मोदी सरकार में मंत्री बने अपने चाचा पशुपति पारस पर खूब तंज कसा. उन्होंने यहां तक कहा कि परिवार और पार्टी तोड़कर मंत्री बनने पर अपने चाचा को बधाई देता हूं. वहीं इस दौरान वे नीतीश कुमार पर भी निशाना साधने से नहीं चूके. बताते चलें कि विधानसभा चुनाव के समय से ही चिराग पासवान नीतीश कुमार का खुलेआम विरोध कर रहे हैं.
इसे भी पढे़ं- चिराग ने हाजीपुर से शुरू की 'आशीर्वाद यात्रा', समर्थकों का उमड़ा जनसैलाब
यात्रा के पहले चरण में उन्होंने कई क्षेत्रों में घूमा जहां उन्हें अपार जनसमर्थन मिला. वहीं इसके बाद चिराग दिल्ली रवाना हो गए. लेकिन फिर से अब 16 जुलाई से वे यात्रा के दूसरे चरण की शरुआत करेंगे.