पटनाः जिले के बाढ़ अनुमंडल में स्कूली बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य रूप से प्रभात फेरी निकाली गई. इस मौके पर कई स्कूलों के सैकड़ों बच्चों ने हिस्सा लिया. इस फेरी में राज्य के संपोषित बालिका हाई स्कूल बाढ़ को प्रथम स्थान मिला.
निजी और सरकारी स्कूलों ने लिया भाग
बाढ़ में अनुमंडलीय स्तरीय प्रभात फेरी निकाली गई. जिसमें अनुमंडल के सभी निजी और सरकारी स्कूलों ने भाग लिया. जिसमें राजकीयकृत संपोषित बालिका उच्च विद्यालय प्रथम स्थान पर रहा, जबकि द्वितीय स्थान पर संत जोसेफ हाई स्कूल रहा और तृतीय स्थान प्रोग्रेसिव स्कूल को मिला. वहीं, जूनियर सेक्शन में मदर टेरेसा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.
बच्चों के चेहरे पर जीत की खुशी
हर साल अनुमंडल स्तरीय यह प्रतियोगिता प्रशासन की तरफ से कराई जाती है. जिसमें निजी और सरकारी स्कूल के बच्चे भाग लेते हैं. इनके निर्णायक मंडल का चयन भी अनुमंडल प्रशासन के जरिए ही किया जाता है. फेरी में शामिल विजयी बच्चों के चेहरे पर जीत की खुशी देखी गई.
देश में स्वतंत्रता की धूम
मालूम हो कि आज भारत अपना 73वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. पूरे देश में इसकी धूम है. बिहार के तमाम जिलों में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. लोग एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं. हर कोई अजादी के जश्न में सराबोर है.