ETV Bharat / state

पटना में कोरोना संक्रमण से बचने को लेकर बच्चों ने चलाया जागरूकता अभियान

author img

By

Published : Jan 14, 2022, 6:32 PM IST

पटना में कोरोना संक्रमण (Corona Infection In Patna) के बढ़ते आंकड़े चिंता का विषय बना हुआ है. सरकार ने इससे बचाव के लिए गाइडलाइन जारी किया है. जिसे सख्ती से लागू कराने को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. शुक्रवार को पटना में छोटे-छोटे बच्चे लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक करते नजर आए. पढ़ें पूरी खबर..

पटना में बच्चों ने चलाया जागरुकता अभियान
पटना में बच्चों ने चलाया जागरुकता अभियान

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण (corona infection in bihar) की रफ्तार बढ़ती जा रही है. तेजी से पांव पसार रहे कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जिला प्रशासन की ओर से कई कदम उठाए गए हैं. प्रशासन की ओर से समय-समय पर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. राजधानी पटना में शुक्रवार को गांधी घाट पर छोटे-छोटे बच्चे लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक (Children Run Awareness Campaign In Patna) करते नजर आए.

ये भी पढ़ें-बढ़ते संक्रमण के बीच लोग लापरवाह, धावा दल ने पटना में चलाया जागरुकता अभियान

पटना के गांधी घाट पर आमूमन काफी भीड़ देखी जाती है. त्योहार के समय यहां भीड़ काफी बढ़ जाती है. इसी कड़ी में शुक्रवार को मकर संक्रांति के मौके पर गांधी घाट पर काफी लोग पहुंचे थे. हालांकि जिला प्रशासन की ओर से कई निर्देश भी जारी किए गए है. गंगा नदी में प्रवेश करने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है और जहाज से लेकर नाव चालकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं. गांधी घाट पर छोटे-छोटे बच्चे हाथों में तख्तियां लेकर लोगों को जागरूक करते नजर आए.

देखें वीडियो

इन तख्तियों पर स्पष्ट लिखा था कि मास्क पहनना बहुत जरूरी है, ओमिक्रोन जैसे संक्रमण से बचें और दूसरों को भी बचाएं. लोगों को जागरूक कर रही बच्ची तनुषा ने बताया कि वे लोगों से अपील कर रही हैं कि लोग मास्क पहनें, वहीं एक छोटे बच्चे ने कहा कि ओमिक्रोन जैसी संक्रमण से बचना बहुत जरूरी है. अनोखी ने कहा कि भीड़ वाले जगहों पर जाने से बचें. जबकि प्रभात रंजन ने कहा कि ओमिक्रोन बहुत खतरनाक संक्रमण है. जिससे हमलोग को बचाना है और लोगों को भी बचना है.

ये भी पढ़ें-सावधान! पटना जंक्शन पर बिना मास्क न करें ENTRY, वरना भरना होगा इतना हर्जाना

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण (corona infection in bihar) की रफ्तार बढ़ती जा रही है. तेजी से पांव पसार रहे कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जिला प्रशासन की ओर से कई कदम उठाए गए हैं. प्रशासन की ओर से समय-समय पर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. राजधानी पटना में शुक्रवार को गांधी घाट पर छोटे-छोटे बच्चे लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक (Children Run Awareness Campaign In Patna) करते नजर आए.

ये भी पढ़ें-बढ़ते संक्रमण के बीच लोग लापरवाह, धावा दल ने पटना में चलाया जागरुकता अभियान

पटना के गांधी घाट पर आमूमन काफी भीड़ देखी जाती है. त्योहार के समय यहां भीड़ काफी बढ़ जाती है. इसी कड़ी में शुक्रवार को मकर संक्रांति के मौके पर गांधी घाट पर काफी लोग पहुंचे थे. हालांकि जिला प्रशासन की ओर से कई निर्देश भी जारी किए गए है. गंगा नदी में प्रवेश करने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है और जहाज से लेकर नाव चालकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं. गांधी घाट पर छोटे-छोटे बच्चे हाथों में तख्तियां लेकर लोगों को जागरूक करते नजर आए.

देखें वीडियो

इन तख्तियों पर स्पष्ट लिखा था कि मास्क पहनना बहुत जरूरी है, ओमिक्रोन जैसे संक्रमण से बचें और दूसरों को भी बचाएं. लोगों को जागरूक कर रही बच्ची तनुषा ने बताया कि वे लोगों से अपील कर रही हैं कि लोग मास्क पहनें, वहीं एक छोटे बच्चे ने कहा कि ओमिक्रोन जैसी संक्रमण से बचना बहुत जरूरी है. अनोखी ने कहा कि भीड़ वाले जगहों पर जाने से बचें. जबकि प्रभात रंजन ने कहा कि ओमिक्रोन बहुत खतरनाक संक्रमण है. जिससे हमलोग को बचाना है और लोगों को भी बचना है.

ये भी पढ़ें-सावधान! पटना जंक्शन पर बिना मास्क न करें ENTRY, वरना भरना होगा इतना हर्जाना

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.