पटना: राजधानी पटना ( Patna ) के लड़कों और लड़कियां में इन दिनों सबसे ज्यादा आत्मरक्षा ( Self Defense ) के गुर सीखने की ललक देखने को मिल रही है. आत्मरक्षा के लिये बच्चे मार्शल आर्ट कराटे सीख रहे हैं. पटना के टेलीग्राफ रिक्रिएशन क्लब में आईएसएमसी के द्वारा कराटे ग्रेडिंग का आयोजन किया गया. जिसमें 150 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए बच्चे सुबह से लेकर शाम तक प्रैक्टिस भी करते हैं.
ये भी पढ़ें:गया में बालू तस्करों ने पुलिस टीम पर किया पथराव, आत्मरक्षा में पुलिस ने की फायरिंग
आत्मरक्षा के गुर सीखते हुए बच्चों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. बच्चे यहां घंटों प्रैक्टिस करते हुए अपना पसीना बहा रहे हैं. 3 साल से लेकर के ऊपर तक के लोग प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही जिन्होंने प्रशिक्षण में अच्छा प्रदर्शन दिखाया है उन्हें सम्मानित भी किया गया. वहीं लगभग 100 बच्चों को प्रमाण पत्र भी दिया गया है.
आत्मरक्षा के साथ-साथ मार्शल आर्ट सेहत के लिए भी बहुत अच्छा होता है. मार्शल आर्ट सीखने को लेकर लड़कियों में ज्यादा उत्साह नजर आ रही हैं. वहीं सीख रहे बच्चियों ने बताया कि वह आत्म सुरक्षा के लिये पढ़ाई के साथ-साथ मार्सल आर्ट भी सीख रहे हैं. बच्चों को प्रशिक्षण देने वाले मार्शल ट्रेनर भीम कुमार ने बताया कि कोरोना काल है और कोरोनाकाल में फिट रहने के लिए मार्शल आर्ट बहुत ही जरूरी है.
उन्होंने कहा कि बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है, जिससे वो फीट रहने के साथ-साथ आत्मसुरक्षा के लिए भी तैयार रहते हैं. मार्शल ट्रेनर ने कहा कि लड़कियों कॉलेज स्कूल अकेले जाती है, ऐसे में आत्मसुरक्षा के लिये उसे इसकी ट्रेनिंग होना बहुत जरुरी है. ताकि वह किसी को भी मुंहतोड़ जवाब दे सके और सेल्फ डिफेंस करके बच सकती हैं.
गौरतलब है कि लड़कियां आज के जमाने में किसी क्षेत्र में लड़कों से कम नहीं है और इन दिनों वह आत्मनिर्भर बनना काफी पसंद कर रही है. इसलिए पटना में बच्चे और बच्चियों के परिजन अपने बच्चे को मार्शल आर्ट ट्रेनिंग करवाने को लेकर जागरूक दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें:भागलपुरः राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत छात्राओं को सिखाए जा रहे आत्मरक्षा के गुर