पटना: बिहार में लगातार हो रही बारिश से पटना (Patna) के ग्रामीण इलाकों की नदियां उफान पर हैं. ऐसे में कुछ बच्चे नदी में आई बाढ़ के पानी में मौत का स्टंट (Stunts) कर रहे हैं. इस जानलेवा स्टंट से किसी भी वक्त बड़ी घटना हो सकती है.
ये भी पढ़ें- बेतिया: बाढ़ के पानी से टापू बना चतुर्भुजवा गांव, 'जल कैदी' बने ग्रामीण
दरधा नदी में 'मौत' की छलांग
दरअसल, पटना के धनरूआ में दरधा नदी (Dardhaa River) में बच्चे जानलेवा स्टंट कर मौत की छलांग लगा रहे हैं. पेड़ पर चढ़कर तकरीबन 15 फीट की ऊंचाई से नदी में मौत की छलांग लगा रहे हैं. इन बच्चों की नादानी को रोकने वाला भी कोई नहीं है.
जरा सी चूक पड़ सकती है भारी
जानलेवा स्टंट कर रहे बच्चों को इस बात का अंदाजा भी नहीं है कि पटना के ग्रामीण इलाकों में नदियों में बढ़ते पानी से लोगों के डुबने की घटनाएं बढ़ी हैं. इसके बावजूद अभी भी लोग इस खतरे से अंजान बने हुए हैं और मौत का स्टंट कर रहे हैं.
जिले में उफान पर कई नदियां
मानसून में मसौढ़ी अनुमंडल के मसौढ़ी, धनरूआ और पुनपुन में कई जगहों पर बाढ़ के पानी के कारण आहर पईन और नदियों में इन दिनों मौत का स्टंट करते नजर आ रहे हैं. वहीं, प्रशासनिक अमला भी लोगों को जागरूक कर रहा है. इसके बावजूद लोगों में इसका असर कम दिख रहा है.
ये भी पढ़ें- पटना में 51 हजार बाढ़ प्रभावित फर्जी, लिस्ट से किए गए बाहर
बता दें कि बिहार में मानसून (Monsoon In Bihar) पूरी तरीके से सक्रिय है. बिहार के कई जिले बाढ़ से ग्रसित हो रहे हैं. पटना में भी लगातार बारिश हो रही है. गंगा के जलस्तर में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. पटना के गांधी घाट, कृष्णा घाट, एनआईटी घाट का जलस्तर पहले की अपेक्षा बढ़ गया है. कृष्णा घाट पर तो कई सीढ़ियों और बैठने वाले स्लैब तक पर पानी चढ़ गया है.