पटना: यहां पर नगर निगम की गाड़ी से बड़ा हादसा हो गया है. इस हादसे में निगम की गाड़ी से एक बच्चा टकरा गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. इसके साथ ही कई अन्य लोग भी निगम की बेलगाम गाड़ी की चपेट में आने से घायल हो गए हैं. यह हादसा पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र स्थित मलाही पकड़ी चौक इलाके में हुआ है.
औरंगाबाद: रफीगंज सीओ की गाड़ी की टक्कर से घायल एक युवक की मौत, परिजनों ने मांगा मुआवजा
सड़क हादसे में बच्चे की मौत
घटना में बच्चे की हुई मौत के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए, मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने निगम की गाड़ी को रोड पर ही तोड़ फोड़ कर गिरा दिया. इस घटना से कुछ ही देर में इलाके में अफरातफरी मच गई. मौत के बाद भड़के लोगों ने रोड को ब्लॉक कर दिया बीच सड़क पर अगजनी कर प्रदर्शन करने लगे. फिलहाल इलाके में तनाव बरकरार है. स्थानीय लोग सड़क जाम कर आगजनी और हंगामा कर रहे हैं. हालांकि, घटना की सूचना मिलते ही ट्रेनी एएसपी संदीप सिंह पूरे दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुच कर लोगों को शांत करवाने में जुट गए.
ये भी पढ़ें- नवादा में बधार से युवक का शव बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
'पीड़ित परिजनों को मुआबजे की राशि प्रदान करने की कवायद शुरू कर दी गई है और जिस निगम की गाड़ी से ये घटना हुई है. उसके चालक की शराब पीने की पुष्टि की जा रही है. इस घटना में मृत बच्चे के पोस्टमार्टम के लिए उसका शव पुलिस ने पीएमसीएच भेज दिया है.'- संदीप सिंह, ट्रेनी एएसपी
तेज रफ्तार की वजह से हुआ हादसा
वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पटना नगर निगम की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी तेजी से आ रही थी. तेज रफ्तार गाड़ी के चपेट में एक बच्चा आ गया और हादसे उसकी मौत हो गई.