पटना: राजधानी पटना के पालीगंज थाना क्षेत्र के पिपरदाहा गांव में बीती रात एक बजे घर में आग लग गयी. आग लगने के समय घर के सभी परिवार गहरी नींद में सोये हुए थे. आग की लपटें देखकर पड़ोसी ने शोर मचाया. शोर गुल की आवाज सुन लोग किसी तरह घर से बाहर भागे. लेकिन घर में सो रहा 7 वर्षीय लड़का झुलस गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.
ये भी पढ़ें- झोपड़ी में आग लगने से महिला की मौत, लाखों की संपत्ति जलकर खाक
सोते समय लगी आग
जानकारी के मुताबिक, पालीगंज थाना क्षेत्र के पिपरदाहा गांव निवासी लालबाबू दास के घर में बीती रात अचानक आग लग गई. आग लगने के समय घर के सभी सदस्य गहरी नींद में थे. आग की लपट देख पड़ोसियों ने शोर मचाया. पड़ोसी की आवाज सुनकर घर से सभी परिवार जान बच कर बाहर भागे लेकिन दुर्भाग्य से सात वर्षीय बच्चा नीरज घर मे सोया रह गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. घर के परिवार और पड़ोसियों के सहयोग से आग बुझायी गयी. लेकिन घर का सभी सामान जलकर खाक हो गया.
"अचानक एक बजे रात घर में आग लग गयी. जिससे मेरा सात वर्षीय पुत्र नीरज कुमार की मौत हो गयी. घर मे रखे अनाज, कपड़ा फर्नीचर, बर्तन सभी जलकर बर्बाद हो गया." -लालबाबू दास, पीड़ित
ये भी पढ़ें- घर में आग लगने पति की झुलसकर मौत, पत्नी गंभीर रूप से जख्मी
"पालीगंज थाना पुलिस ने एक बच्चे का शव पोस्टमार्टम करने के लिए लाई है जो पिपरदहा गांव निवासी लालबाबू दास का सात वर्षीय पुत्र नीरज कुमार का है. आग से झुलसने से उसकी मौत हो गयी है." -परजीत कुमार, अनुमंडल स्वास्थ्य प्रबन्धक