पटना (दानापुर): सेना के सेंट्रल कमान लखनऊ के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ ले. जनरल आईएस घुमन शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर दानापुर छावनी आएंगे. इस दौरान घुमन झारखंड व बिहार सब एरिया मुख्यालय के जीओसी मेजर जनरल के साथ सेना के अधिकारियों को संबोधित करेंगे.
ले. जनरल घुमन सेंट्रल कमान के जीओसी बनने के बाद पहली बार दानापुर छावनी आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि ले. जनरल घुमन सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें सेना में सेवारत व सेवानिवृत सैनिकों व उनके परिवारों की समुचित देखभाल की जानकारी लेंगे.
ले. जनरल घुमन बीआरसी के कमांडेंट, सैनिक अस्पताल के सीओ, सप्लाई डिपो के सीओ व सिंगनल कोर के सीओ समेत सैन्य अधिकारियों के साथ भी विचार-विर्मश करेंगे.