पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) एक बार फिर पटना से बाहर कैबिनेट की बैठक करने वाले हैं. पहले भी नीतीश पटना से बाहर कैबिनेट की बैठक करते रहे हैं. उन बैठकों में बड़े फैसले लिए हैं. अब एक बार फिर से वाल्मीकि नगर में कैबिनेट की बैठक नवंबर में करने की तैयारी है, जिसमें मुख्यमंत्री बड़े फैसले ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें- 'हम काहे गोली मारेंगे, अपने मर जाओगे', नीतीश को लालू का जवाब
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले 16 सालों में कई बार पटना से बाहर कैबिनेट की बैठक की है. उन्होंने 2009 में विकास यात्रा के दौरान बेगूसराय के बरबीघी गांव में कैबिनेट की बैठक की थी. इसके बाद 29 दिसंबर 2009 को राजगीर के रत्नागिरी पर्वत पर स्थापित विश्व शांति स्तूप के सभागृह में कैबिनेट की बैठक की थी. इसमें सरकारी कर्मचारियों को छठा वेतनमान देने का फैसला लिया था. मुख्यमंत्री ने 14 जनवरी 2010 को फ्लोटिंग रेस्तरां में कैबिनेट की बैठक की थी. उन्होंने 2017 में राजगीर में फिर से कैबिनेट की बैठक की थी.
पटना से बाहर जब भी कैबिनेट की बैठक हुई नीतीश ने बड़ा फैसला लिया है. अब वाल्मीकि नगर में नवंबर महीने में बैठक होने वाली है. इसकी तैयारी भी शुरू है. अब देखना है कि इस बैठक में नीतीश कुमार कौन सा बड़ा फैसला लेते हैं. कैबिनेट की बैठक के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ वन विभाग को भी विशेष निर्देश दिया गया है.
यह भी पढ़ें- 'भ्रम फैला रहे हैं लालू यादव, सोनिया गांधी से नहीं हुई उनकी बात'