ETV Bharat / state

कोरोना की दूसरी वेब की आहट से सीएम सचेत,  आज नीतीश कुमार करेंगे डीएम संग वर्चुअल बैठक - CM meeting on Saturday

बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 20 मार्च को उच्च अधिकारियों समेत सूबे के सभी जिलाधिकारियों की बैठक बुलाई है. सीएम वर्चुअल के माध्यम से बैठक को संबोधित करेंगे और दिशा निर्देश भी देंगे.

पटना
पटना
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 10:40 PM IST

Updated : Mar 20, 2021, 4:54 AM IST

पटना: बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री आवास में आला अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी डीएम के साथ बैठक करेंगे.

यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, रद्द की गई कर्मियों की छुट्टी- मंगल पांडे

होली मिलन समारोह समेत तमाम कार्यक्रम रद्द
सूबे में भी लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. हालांकि स्थिति अभी नियंत्रण में है, लेकिन होली को देखते हुए यह बैठक महत्वपूर्ण है माना जा रहा है. होली पर्व के दौरान बड़ी संख्या में बाहर रहने वाले लोग बिहार लौटते हैं. उस पर भी सरकार का ध्यान है. ऐसे बिहार सरकार ने पहले ही होली मिलन समारोह और कार्यक्रम पर रोक लगा दी है.

यह भी पढ़ें: कचरे वाली गाड़ी में कोरोना से बचाव के लिए बज रहा गाना

स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी कई कदम उठाए गए हैं. स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है. साथ ही सभी जिलों और प्रखंडों में विभाग कोरोना टेस्ट की संख्या लगातार बढ़ाता जा रहा है. बता दें कि अभी कोरोना के दूसरे वेव की आहट के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी. अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सूबे के सभी जिलों के जिलाधिकारियों संग बैठक कर कोरोना के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए और तैयारियों का जायजा लेने के लिए 20 मार्च को बैठक करेंगे.

पटना: बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री आवास में आला अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी डीएम के साथ बैठक करेंगे.

यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, रद्द की गई कर्मियों की छुट्टी- मंगल पांडे

होली मिलन समारोह समेत तमाम कार्यक्रम रद्द
सूबे में भी लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. हालांकि स्थिति अभी नियंत्रण में है, लेकिन होली को देखते हुए यह बैठक महत्वपूर्ण है माना जा रहा है. होली पर्व के दौरान बड़ी संख्या में बाहर रहने वाले लोग बिहार लौटते हैं. उस पर भी सरकार का ध्यान है. ऐसे बिहार सरकार ने पहले ही होली मिलन समारोह और कार्यक्रम पर रोक लगा दी है.

यह भी पढ़ें: कचरे वाली गाड़ी में कोरोना से बचाव के लिए बज रहा गाना

स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी कई कदम उठाए गए हैं. स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है. साथ ही सभी जिलों और प्रखंडों में विभाग कोरोना टेस्ट की संख्या लगातार बढ़ाता जा रहा है. बता दें कि अभी कोरोना के दूसरे वेव की आहट के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी. अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सूबे के सभी जिलों के जिलाधिकारियों संग बैठक कर कोरोना के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए और तैयारियों का जायजा लेने के लिए 20 मार्च को बैठक करेंगे.

Last Updated : Mar 20, 2021, 4:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.