ETV Bharat / state

CM नीतीश ने राजधानी जलाशय में पक्षियों के झुंड को नजदीक से देखा

author img

By

Published : Dec 30, 2020, 10:21 PM IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिवालय स्थित राजधानी जलाशय का भ्रमण किया. उन्होंने आकाश में उड़ते पक्षियों के झुंड के मनमोहक दृश्य का भी लुफ्त उठाया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने दूरबीन से पक्षियों को देखा. सीएम ने कहा कि पिछले साल राजधानी जलाशय आए थे और उसी समय हमने कहा था कि यहां बड़ी संख्या में पक्षी आएंगे.

Nitish kumar
नीतीश कुमार

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को मुख्य सचिवालय स्थित राजधानी जलाशय का भ्रमण किया. उन्होंने बड़ी संख्या में पक्षियों के झुंड का मनमोहक दृश्य नजदीक से देखा. मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साल हम यहां आए थे. आज पक्षियों का झुंड देखकर बहुत खुशी हो रही है. स्कूली बच्चों को भी 4 जनवरी के बाद गाइड के साथ घुमाया जाएगा.

nitish kumar visit rajdhani jalashaya
राजधानी जलाशय का भ्रमण करते नीतीश कुमार.

मुख्यमंत्री ने राजधानी जलाशय में प्रवास कर रहे पक्षियों को करीब जाकर देखा. राजधानी जलाशय में 3 दर्जन से अधिक पक्षियों की प्रजाति का प्रवास है. इन दिनों पक्षियों के कलरव से पूरा वातावरण गुंजायमान है. नीतीश ने आकाश में उड़ते पक्षियों के झुंड के मनमोहक दृश्य का भी लुत्फ उठाया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने दूरबीन से पक्षियों को देखा.

CM nitish kumar
दूरबीन से पक्षियों को देखते नीतीश कुमार.

पुराने कैंटीन की जगह बनेगा भव्य बिल्डिंग
राजधानी जलाशय में आने वाले मुख्य जलीय पक्षी प्रजातियों में लालसर, कुट, पिनटेल, गड़वाल और कॉम्बक डक शामिल हैं. स्थलीय पक्षी की प्रजातियों में ट्रीपाई, कोयल, धनेश, रोलर इत्यादि शामिल हैं. प्रवासी प्रजाति के कई पक्षी भी यहां प्रवास कर रहे हैं. वन विभाग द्वारा राजधानी जलाशय का प्रबंधन किया जा रहा है. यहां पुराने कैंटीन की जगह भव्य बिल्डिंग में पक्षियों पर इंटरप्रिटेशन केंद्र विकसित किया जाएगा.

देखें रिपोर्ट

"पिछले साल राजधानी जलाशय आए थे और उसी समय हमने कहा था कि यहां बड़ी संख्या में पक्षी आएंगे. आज इन्हें देखकर बहुत खुशी हो रही है. राजधानी जलाशय में बच्चों को भी घुमाया जाएगा. 4 जनवरी के बाद 20-20 की संख्या में बच्चों को गाइड के माध्यम से लाया जाएगा और पंछियों के बारे में जानकारी दी जाएगी."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को मुख्य सचिवालय स्थित राजधानी जलाशय का भ्रमण किया. उन्होंने बड़ी संख्या में पक्षियों के झुंड का मनमोहक दृश्य नजदीक से देखा. मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साल हम यहां आए थे. आज पक्षियों का झुंड देखकर बहुत खुशी हो रही है. स्कूली बच्चों को भी 4 जनवरी के बाद गाइड के साथ घुमाया जाएगा.

nitish kumar visit rajdhani jalashaya
राजधानी जलाशय का भ्रमण करते नीतीश कुमार.

मुख्यमंत्री ने राजधानी जलाशय में प्रवास कर रहे पक्षियों को करीब जाकर देखा. राजधानी जलाशय में 3 दर्जन से अधिक पक्षियों की प्रजाति का प्रवास है. इन दिनों पक्षियों के कलरव से पूरा वातावरण गुंजायमान है. नीतीश ने आकाश में उड़ते पक्षियों के झुंड के मनमोहक दृश्य का भी लुत्फ उठाया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने दूरबीन से पक्षियों को देखा.

CM nitish kumar
दूरबीन से पक्षियों को देखते नीतीश कुमार.

पुराने कैंटीन की जगह बनेगा भव्य बिल्डिंग
राजधानी जलाशय में आने वाले मुख्य जलीय पक्षी प्रजातियों में लालसर, कुट, पिनटेल, गड़वाल और कॉम्बक डक शामिल हैं. स्थलीय पक्षी की प्रजातियों में ट्रीपाई, कोयल, धनेश, रोलर इत्यादि शामिल हैं. प्रवासी प्रजाति के कई पक्षी भी यहां प्रवास कर रहे हैं. वन विभाग द्वारा राजधानी जलाशय का प्रबंधन किया जा रहा है. यहां पुराने कैंटीन की जगह भव्य बिल्डिंग में पक्षियों पर इंटरप्रिटेशन केंद्र विकसित किया जाएगा.

देखें रिपोर्ट

"पिछले साल राजधानी जलाशय आए थे और उसी समय हमने कहा था कि यहां बड़ी संख्या में पक्षी आएंगे. आज इन्हें देखकर बहुत खुशी हो रही है. राजधानी जलाशय में बच्चों को भी घुमाया जाएगा. 4 जनवरी के बाद 20-20 की संख्या में बच्चों को गाइड के माध्यम से लाया जाएगा और पंछियों के बारे में जानकारी दी जाएगी."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.