पटना: बिहार के नए शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी ने शपथ लेने के 71 घंटे बाद गुरुवार को भारी हंगामे के बीच शिक्षा विभाग का पदभार संभाला. लेकिन 3 घंटे बाद ही उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. दरअसल, पिछले 2 दिनों से लगातार मेवालाल चौधरी को लेकर बिहार में सियासी बवाल मचा हुआ था.
सरकार की हो रही थी किरकिरी
आरजेडी लगातार नीतीश कुमार पर हमला कर रहा था. पदभार ग्रहण करने के बाद मेवालाल चौधरी ने अपने ऊपर लगे तमाम आरोपों को बेबुनियाद बताया था. फिर भी आरोप गंभीर होने के कारण लगातार एनडीए सरकार की किरकिरी हो रही थी. विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा था और आंदोलन तक की चेतावनी दे दी गई थी.
ये भी पढ़ें- 71 घंटे पहले ली थी शपथ, 3 घंटे पहले संभाला था शिक्षा मंत्री का पदभार और फिर दे दिया इस्तीफा
सीएम नीतीश कुमार ने लिया इस्तीफा
सियासी बवाल के बीच आनन-फानन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मेवालाल को सीएम आवास बुलाया. सूत्रों के मुताबिक उनके इस्तीफे का पत्र पहले से ही मुख्यमंत्री आवास में तैयार था. जब मेवालाल पहुंचे तो उन्हें इस्तीफे पर हस्ताक्षर करने को कहा गया. इस्तीफा देने के बाद मेवालाल और उनके सचिव तक का फोन स्विच ऑफ हो गया उनसे संपर्क करना मुश्किल हो गया. लेकिन सूत्रों के मुताबिक मेवालाल शिक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा दे चुके हैं.