पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को एक अणे मार्ग स्थित एक संवाद में 5 घंटे तक विधि व्यवस्था से संबंधित उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक हुई. समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि हाल के दिनों में देखा गया है कि नई उम्र के लड़कों में अपराध करने की प्रवृत्ति बढ़ रही है. अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस को संवेदनशीलता और शक्ति के साथ काम करना होगा.
रात्रि गश्त करें सुनिश्चित
नीतीश ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि पेशेवर अपराधियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कठोर कदम उठाएं. सभी थाना क्षेत्रों में रात्रि गश्त को और सुदृढ़ करने की जरूरत है. थानों में नियमित रूप से रात्रि गश्ती को सुनिश्चित करें. पैदल गश्ती में भी पर्याप्त पुलिस बल रखें. राज्य के सभी थानों में जीपीएस युक्त दो-दो वाहन गश्ती के लिए उपलब्ध रखें.
सभी थानों में फंक्शनल रहे लैंडलाइन फोन
सीएम ने सभी थानों में स्टेशन डायरी अपडेट रखने को कहा. उन्होंने कहा कि प्रत्येक थाने में स्टेशनरी और अन्य सामग्री के लिए रिवाल्विंग फंड की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. सभी थानों में लैंडलाइन फोन फंक्शनल रहे यह सुनिश्चित किया जाए. मुख्यालय स्तर पर नियमित रूप से लैंडलाइन फोन पर बात कर थाने की गतिविधि की जानकारी लेते रहें. सभी जोन में क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला ठीक से चल रहा है कि नहीं, इसकी भी जांच पुलिस द्वारा की जाए. बिहार पुलिस अकेडमी राजगीर में पुलिस बल की भी ट्रेनिंग की व्यवस्था कराई जाए.
असामाजिक तत्वों को करें चिह्नित
मुख्यमंत्री ने साइबर अपराध पर नियंत्रण के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि भविष्य के परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए प्लान बनाकर काम करें. पर्व-त्योहार के दौरान जिन क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों द्वारा घटनाओं को अंजाम दिया जाता है उन क्षेत्रों को चिह्नित करें और असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनकी पहले ही गिरफ्तारी करें ताकि समाज में शांति व्यवस्था बनी रहे.
स्पीडी ट्रायल में लाएं तेजी
नीतीश ने स्पीडी ट्रायल में तेजी लाने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान निर्देश देते हुए कहा कि अपराध नियंत्रण को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. गड़बड़ी करने वाले लोगों को चिह्नित कर उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हर हाल में अपराध पर नियंत्रण रखें. कानून का सख्ती से पालन हो. अपराधियों में कानून का भय हो या सुनिश्चित करें.
बैठक के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने पिछली बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन संबंधित रिपोर्ट दिखाया. जितेंद्र कुमार ने बताया कि अपराध नियंत्रण को लेकर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को दंडित किया जा रहा है. दोषी लोगों की गिरफ्तारी और सख्त निगरानी सुनिश्चित की जा रही है. अपर पुलिस महानिदेशक विशेष शाखा जे.एस. गंगवार ने साइबर अपराध की रोकथाम को लेकर किए जा रहे कार्यों से संबंधित विस्तृत जानकारी मुख्यमंत्री को दी.